---विज्ञापन---

Israel-Hamas War: रिहा होने के बाद छलका इजराइली बंधकों का दर्द, सोशल मीडिया पर वायरल हुए इमोशनल वीडियो

Watch Emotional video of Israel hostages: हमास के द्वारा शुक्रवार को रिहा किए गए इजराइली बंधकों के दिल छू लेने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 26, 2023 15:31
Share :
Image source( @Ostrov_A)

Watch Emotional video of Israel hostages: इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध को 50 दिन बीत जाने के बाद हमास आतंकवादियों ने रविवार को इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया है। शुक्रवार को रिहा होने के बाद इजराइली बंधकों के दिल छू लेने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिनमें उनका दर्द झलका है। बता दें कि हमास के आतंकवादियों ने शनिवार को गाजा पट्टी में कैद से 13 इजराइलियों सहित 17 बंधकों को रिहा कर दिया, वहीं इजराइल ने चार दिन के सीजफायर के बाद 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया।

ओहद ने पिता को कसकर लगाया गले

श्नाइडर चिल्ड्रेन्स मेडिकल सेंटर (SCMC) द्वारा एक्स पर एक पोस्ट में वीडियो में 9 वर्षीय ओहद मुंदर को शुक्रवार को गाजा पट्टी से हमास द्वारा रिहा किए जाने के बाद अपने पिता को कसकर गले लगाते देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

ओहद को उसकी 55 वर्षीय मां केरेन मुंडेर और 78 वर्षीय दादी रूटी मुंडेर के साथ रिहा कर दिया गया। गाजा में हिरासत में रहने के दौरान ओहद नौ साल के हो गए और इस दिन को खास बनाने के लिए पूरे इजराइल में कार्यक्रम आयोजित किए गए। रूटी के पति अवराम मुंडेर अभी भी गाजा में हमास की हिरासत में हैं।

News24 Whatsapp Channel

एमिलिया अलोनी दादी से फिर मिलीं

पांच साल की बच्ची एमिलिया अलोनी को भी उसकी मां डेनिएल के साथ रिहा कर दिया गया और वह अपनी दादी से मिल गई। SCMC द्वारा जारी की गई तस्वीरों में एमिलिया को अपनी दादी के साथ गले मिलते हुए देखा जा सकता है।

बता दें कि दोनों 7 अक्टूबर को किबुत्ज निर ओज में डेनिएल की बहन और उसके परिवार से मिलने गए थे, तभी हमास द्वारा किए गए हमलों के दौरान उन सभी का अपहरण कर लिया गया था।

एक बेटी का बाप हुआ भावुक 

हमास के द्वारा रिहा होने के बाद एक पिता अपनी बेटी को कसकर गले लगा रहा है।

गाजा में हमास के आतंकवादियों द्वारा 50 दिनों तक बंदी बनाए जाने के बाद, टॉम हैंड ने अपनी 9 वर्षीय बेटी एमिली हैंड को गले लगाया।

बंधकों में माया रेगेव भी शामिल

शनिवार देर रात रिहा किए गए बंधकों में 21 वर्षीय माया रेगेव भी शामिल थीं, जिसे हमास लड़ाकों ने सुपरनोवा संगीत समारोह पर अपने घातक हमले में अपहरण कर लिया था।

बता दें कि हमले के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में माया रेगेव और उनके 18 वर्षीय भाई इताय, जिन्हें अपहरण कर लिया गया था, को एक पिक-अप ट्रक के पीछे बंधे हुए दिखाया गया था।

 

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 26, 2023 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें