---विज्ञापन---

दुनिया

इजरायल ने यमन पर किया बड़ा हमला, हूती विद्रोहियों को बनाया निशाना

Israel Attack Yemen: इजरायल ने यमन की राजधानी सना में बड़े पैमाने पर हमले किए हैं। ये हमले हूती विद्रोहियों को निशाना बनाते हुए किए गए। सना हूती विद्रोहियों के कब्जे में है। इजरायल का कहना है कि ये हमले जवाबी कार्रवाई के तहत किए गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Aug 24, 2025 21:00
Israel attack on Yemen
इजरायल ने यमन की राजधानी पर हमला किया है। Credit-X

Israel Attack Yemen: इजरायल ने यमन की राजधानी में बड़ा हमला किया है। उसने हूती विद्रोहियों को निशाना बनाया है। जानकारी के अनुसार, इजरायल की सेना ने यमन की राजधानी सना में ऊर्जा केंद्रों को निशाना बनाते हुए ये हमले किए। सना हूती आतंकी समूह के कंट्रोल में है।

हूती के मीडिया के अनुसार, इजरायल ने एक एनर्जी प्लांट और गैस स्टेशन को निशाने बनाते हुए ये हमले किए। कहा जा रहा है कि स्थानीय निवासियों ने राष्ट्रपति भवन के पास तगड़े विस्फोटों की आवाज सुनी।

IDF ने जारी किया बयान

इन हमलों के बाद इजरायली सेना का भी बयान सामने आया है। इजरायल रक्षा बलों (IDF) की सेना का कहना है कि उन्होंने हूती के आतंकी शासन के सैन्य ढांचे पर अटैक किया है। इसमें एक मिलिस्ट्री साइट भी शामिल है। जिसमें राष्ट्रपति भवन मौजूद है। ये अटैक हिजाज और असर एनर्जी प्लांट के साथ ही फ्यूल स्टोरेज पर किए।

ये भी पढ़ें: यूक्रेन ने रूस के न्यूक्लियर प्लांट पर किया हमला, कई बड़े बिजली केंद्रों को उड़ाया

आतंकी गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई

आईडीएफ के अनुसार इन सभी साइट्स का इस्तेमाल हूती अपनी आतंकी गतिविधि के लिए करता था। आईडीएफ का कहना है कि हमने जवाबी कार्रवाई की है। हाल ही में हूती ने इजरायल पर मिसाइलों और यूएवी से हमला किया था। हूती आतंकी संगठन ईरान के निर्देशन में काम करता है। ईरान उसे फंडिंग भी करता है।

ये भी पढ़ें: जैश-लश्कर के 300 आतंकी ठिकानों के लिए ऑनलाइन फंडिंग शुरू, पाकिस्तान फिर बना ‘फैक्ट्री ऑफ टेरर’

क्लस्टर बम से हमला

आपको बता दें कि हाल ही में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने इजरायल के सबसे बड़े एयरपोर्ट पर हमला किया था। पिछले दो साल में हूती इजरायल पर लगातार मिसाइल और ड्रोन दाग रहे हैं। इजरायल पर क्लस्टर बम से हमला करने की भी खबरें सामने आई थीं। इसी के साथ लाल सागर में जहाजों को निशाना बना रहा है। जहां से इजरायल का मुख्य व्यापार भी होता है। माना जाता है कि इजरायल का लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर (87 लाख करोड़) का माल लाल सागर से गुजरता है। ऐसे में हूती विद्रोही इजरायल के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं। हूती विद्रोहियों का तर्क है कि वे गाजा युद्ध के खिलाफ फिलिस्तीनियों का समर्थन करने के लिए ये हमले कर रहे हैं।

First published on: Aug 24, 2025 08:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.