Israel ISIS Egyptian Comedian Bassem Youssef interview: हमास के खिलाफ जंग में जहां इजरायल को अमेरिका समेत सभी पश्चिमी देशों का समर्थन मिल रहा है, वहीं गाजा पर बम बरसाने की वजह से उसे आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। ब्रिटेन के मशहूर एंकर पीयर्स मोर्गन के शो में मशहूर कॉमेडियन बासेम यूसुफ की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। इस क्लिप में इजरायल की तुलना ISIS से की गई है।
दरअसल, मिस्र के मशहूर कॉमेडियन बासेम यूसुफ ने ब्रिटेन के जाने माने TV शो पीयर्स मोर्गन अनसेंसर्ड में एक सवाल का जवाब देते हुए यह बातें कहीं। उनकी यह क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद मिस्र के कॉमेडियन यूसुफ ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने इजरायल को ISIS नहीं कहा, बल्कि सिर्फ सवाल का जवाब दिया था।
दुनियाभर में मशहूर पीयर्स मोर्गन ने अपने शो में यह भी दावा कर दिया कि भले ही इजरायल कुछ भी कह रहा हो, लेकिन हमास का पूरी तरह से सफाया बहुत ही मुश्किल है। उन्होंने यह भी कह डाला कि हमास को खत्म करना है तो बड़े पैमाने पर अभियान चलाना होगा, जिसमें बहुत ज्यादा नुकसान होगा। इसी का नतीजा है कि गाजा में बड़े पैमाने पर निर्दोष लोगों की जान जा रही है।
<
I am posting this video again with the disclaimer that it was cut in the end . @piersmorgan @PiersUncensored said right after the end : the comparison is between Hamas and ISIS I am not posting this to score points over Piers . I disagree with Piers about a lot of things . But I… pic.twitter.com/F3tZmn1z0p
— Bassem Youssef (@Byoussef) October 18, 2023
>
‘ठीक ऐसा ही करते हैं आतंकी संगठन’
यूसुफ ने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि इजरायल ऐसा इसलिए कर रहा है, ताकि गाजा में फिलिस्तीनी समुदाय हमास के खिलाफ हो जाए। आतंकी संगठन भी ठीक ऐसा ही करते हैं। आतंकी संगठनों को पता होता है कि वह किसी भी सूरत में पूरे देश को जंग में नहीं हरा सकते हैं। इसलिए वे आम नागरिकों को मारकर उनमें डर पैदा करते हैं, ताकि वे सरकार के खिलाफ खड़े होकर उन्हें इस्तीफा देने या पॉलिसी में बदलाव करने का दबाव डाल सकें। आपने अभी इजरायल की तुलना ISIS से की है।
यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: हमास के कब्जे से बंधकों को छुड़ाएगा भारत! इजरायल ने मांगी मदद
कॉमेडियन यूसुफ ने इस तरह ली चुटकी
हालांकि मोर्गन ने इससे इनकार किया, मगर यूसुफ ने चुटकी लेते हुए कहा कि कल अखबारों की हेडलाइंस होगी, ‘पीयर्स मोर्गन: इजरायल ISIS है।’ यूसुफ ने आगे सोशल मीडिया साइट X पर इंटरव्यू का वीडियो क्लिप शेयर करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आपने इस इंटरव्यू का एंड क्यों काट दिया, जबकि मैंने हमास और ISIS के बीच स्पष्ट तुलना की थी?
यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: ‘टाइम’ के कवर पेज पर बंधकों के परिवारों की तस्वीर, लिखा-‘उम्मीद की किरण की तलाश में’
अमेरिकी पत्रकार को लिया आड़े हाथों
यूसुफ ने इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी पत्रकार बेन शापिरो को भी आड़े हाथों लिया। शापिरो ने खुलकर इजरायल का समर्थन किया है। उन्होंने इस शो में कहा था कि इजरायल गाजा जंग का एक ही समाधान है कि इजरायल को गाजा पर कब्जा कर लेना चाहिए और जितने ज्यादा हो सके, उतने लोगों को मारना चाहिए ताकि अभी जो हो रहा है, वह दोबारा कभी न हो। यूसुफ ने कहा कि अब तक 3500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। हमें कितने और लोग मारने चाहिएं, ताकि बेन शापिरो खुश हो सकें?’