Israel Iran War Latest Update: ईरान और इजरायल की जंग में आखिरकार अमेरिका कूद ही गया। अमेरिका की सेना ने बीती रात ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर बमबारी की। खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले कीकी जानकारी दुनिया को दी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज भारतीय समय के अनुसार सुबह 7.30 बजे राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे। वहीं हमले के बाद उन्होंने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर ट्वीट लिखा और बताया कि अमेरिकी वायसुेना के बॉम्बर ईरान में घुसे और उन्होंने ईरान के 3 परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया।
अमेरिका की सेना ने ईरान की फोर्डो, नतांज और एस्फाहान न्यूक्लियर साइट को टारगेट करके बमबारी की। सबसे ज्यादा बमबारी फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर की गई। फोर्डो साइट पर बमों के पूरे पेलोड को गिरा दिया गया, क्योंकि इसे ध्वस्त करना मेन टारगेट है। फोर्डो न्यूक्लियर साइट पहाड़ी के अंदर 295 फीट (90 मीटर) की गहराई में बनी है। बमबारी करके अमेरिकी विमान लौट चुके हैं। अमेरिका की सेना ही ईरान पर हमला कर सकती है। अमेरिका ने ईरान को समझौता करने का मौका दिया था, लेकिन वह माना नहीं तो सबक सिखाने के लिए हमला किया गया है।
US President Donald Trump posts, “We have completed our very successful attack on the three Nuclear sites in Iran, including Fordow, Natanz, and Esfahan. All planes are now outside of Iran air space. A full payload of BOMBS was dropped on the primary site, Fordow. All planes are… pic.twitter.com/pNKQMt95U6
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) June 21, 2025
राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट में क्या लिखा?
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान पर हमले के बाद अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी। इसमें उन्होंने लिखा कि ईरान को सौदा करने का मौका कई बार दिया। कड़े शब्दों में भी कहा कि बस करो अब, लेकिन चाहे उन्होंने कितनी भी कोशिश की हो, चाहे वे कितने भी करीब क्यों न पहुंचे हों, वे इस टारगेट को पूरा नहीं कर पाए। मैंने उनसे कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया में अब तक के सबसे बेहतरीन और सबसे घातक सेना वाला देश है। इजरायाल के पास सैन्य हथियारों का बहुत ज्यादा भंडार है और आने वाले समय में और भी बहुत कुछ होगा। वे इसका इस्तेमाल करना जानते हैं।
कुछ ईरानी कट्टरपंथियों ने बहादुरी से बात की, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि क्या होने वाला है? वे सभी अब मर चुके हैं और स्थिति और भी बदतर होगी! पहले से ही बहुत ज्यादा मौतें और विनाश हो चुका है, लेकिन इस नरसंहार को समाप्त करने के लिए अभी भी समय है। अगले हमले पहले से ही योजनाबद्ध हैं और ज्यादा क्रूर होंगे। ईरान को सौदा करना चाहिए, इससे पहले कि कुछ भी न बचे। जो कभी ईरानी साम्राज्य के रूप में जाना जाता था, उसे बचाना चाहिए। अब और मौत नहीं, और विनाश नहीं, बस करो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए। भगवान आप सभी का भला करे!