---विज्ञापन---

दुनिया

Israel Iran War Updates: ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर पर बोला भारत, ईरान से अब नहीं निकाले जाएंगे भारतीय

Israel Iran LIVE Updates: इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर हो रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने सीजफायर होने का दावा किया है। कतर ने ईरान को सीजफायर के लिए मनाया। अमेरिका ने इजरायल को सीजफायर के लिए मनाया। अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर ईरान के हमले के बाद सीजफायर कराने की कोशिश की गई, जो सफल भी साबित हुई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Jun 24, 2025 21:43
Israel Iran War | Israel Iran Ceasefire | Israel Iran Conflict
इजरायल और ईरान में सीजफायर कराने की कोशिशें चल रही हैं।

Israel Iran LIVE Updates: ईरान और इजराइल में 12 दिन से चल रही जंग खत्म हो रही है। दोनों देश बीती रात सीजफायर करने के लिए मान गए हैं। अमेरिका की अपील पर कतर ने ईरान को सीजफायर के मनाया। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट लिखकर ईरान और इजरायल में सीजफायर का दावा किया। कतर को मध्यस्थता करने के लिए और ईरान को सीजफायर के लिए मनाने के लिए धन्यवाद दिया। हालांकि ईरान और इजरायल ने अभी तक सीजफायर को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन चर्चा है कि पहले 12 घंटे के लिए ईरान युद्धविराम करेगा। अगले 12 घंटे के लिए इजराइल सीजफायर करेगा। वहीं इजरायल के प्रवासी मामलों के मंत्री अमीचाई चिकली ने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिख युद्धविराम की पुष्टि की। उन्होंने सीजफायर कराने को राष्ट्रपति ट्रंप का आभार भी जताया।

आइए ईरान और इजरायल में सीजफायर के बाद आज 24 जून के दिनभर के लाइव और ताजा अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---

21:19 (IST) 24 Jun 2025
ट्रंप ने कहा- ईरान में शासन परिवर्तन नहीं चाहते

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ईरान में सत्ता परिवर्तन की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ऐसा इसलिए क्योंकि युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई।

21:17 (IST) 24 Jun 2025
भारतीयों को वापस लाने की प्रक्रिया स्थगित, दूतावास ने जारी किया बयान

भारतीय दूतावास की तरफ से बताया गया कि भारतीयों को वापस लाने की प्रक्रिया को रोक दिया गया है। सोशल मीडिया पर लिखा गया कि चूंकि युद्ध विराम की घोषणा की गई है, इसलिए दूतावास ईरान में सैन्य संघर्ष के दौरान शुरू की गई निकासी प्रक्रिया को धीरे-धीरे समाप्त कर रहा है। इसलिए दूतावास ने संपर्क डेस्क को बंद कर दिया है जो निकासी के लिए नए नामों को पंजीकृत करने के लिए खोला गया था।

20:17 (IST) 24 Jun 2025
ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर पर क्या बोला भारत?

ईरान और इजराइल के बीच हुए सीजफायर का भारत ने स्वागत किया है। भारत की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि ईरान और इजराइल के बीच युद्धविराम का भारत स्वागत करता है। इसे संभव बनाने में अमेरिका और कतर की भूमिका की सराहना भी की गई है।

बयान में कहा गया है कि भारत फिर कहना चाहता है कि संवाद और कूटनीति के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

20:03 (IST) 24 Jun 2025
ईरान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, हमने उड़ाया रडार स्टेशन- इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय

सीजफायर लागू होने के बाद भी ईरान पर हमले की बात इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्वीकार कर लिया है। इजराइली पीएम के ऑफिस की तरफ से कहा गया कि ईरान द्वारा सीजफायर उल्लंघन किया गया, जिसके खिलाफ हमने भी तेहरान के एक रडार स्टेशन बर्बाद कर दिया। इजराइल ने कहा कि अब हम हमला नहीं कर रहे हैं।

19:23 (IST) 24 Jun 2025
ट्रंप ने चीन पर कसा तंज, युद्ध रुकवाने का फिर लिया क्रेडिट

ट्रंप ने चीन पर तंज कसते हुए फिर युद्ध रुकवाने का क्रेडिट लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि चीन अब ईरान से तेल खरीदना जारी रख सकता है। उम्मीद है कि वे अमेरिका से भी खूब खरीदेंगे। सीजफायर को संभव बनाना मेरे लिए सम्मान की बात है।

17:11 (IST) 24 Jun 2025
'ईरान अपने परमाणु पर कभी भी नहीं कर पाएगा काम', डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "ईरान कभी भी अपनी परमाणु सुविधाओं का पुनर्निर्माण नहीं कर पाएगा। वहां पर तो बिल्कुल भी नहीं (जहां हमला हुआ )। वह जगह चट्टान के नीचे है। वह जगह ध्वस्त हो चुकी है। B2 पायलटों ने अपना काम किसी की कल्पना से भी बेहतर तरीके से किया।

16:28 (IST) 24 Jun 2025
डोनाल्ड ट्रंप बोले- दोनों देश ने तोड़ा सीजफायर, ये ठीक नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सीजफायर का उल्लंघन दोनों देशो ने किया है। यह ठीक नहीं है। उनका कहना है कि इजराइल द्वारा किया गया हमला ठीक नहीं है।

16:26 (IST) 24 Jun 2025
अब ट्रंप ने इजराइल को दी सलाह, बोले- अब बम मत गिराओ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन बमों को मत गिराओ। अगर तुम ऐसा करते हो तो यह एक बड़ा उल्लंघन है। अपने पायलटों को तुरंत घर ले आओ।

14:10 (IST) 24 Jun 2025
Israel Iran Conflict LIVE Updates: सीजफायर के बाद खामेनेई का ट्वीट

Israel Iran Conflict LIVE Updates: इजरायल के साथ सीजफायर के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा कि ईरान के लोगों ने साबित कर दिया है कि उन्हें तानाशाहों की धमकियों का कोई डर नहीं है। ईरान के लोग कभी भी सरेंडर नहीं करेंगे। इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि युद्ध अब निश्चित पड़ाव तक पहुंच गया है। जो लोग ईरानी लोगों और उनके इतिहास को जानते हैं, वे जानते हैं कि ईरानी राष्ट्र ऐसा राष्ट्र नहीं है, जो समर्पण कर दे।

13:40 (IST) 24 Jun 2025
Israel Iran Conflict LIVE Updates: इजरायल में फिर बजने लगे सायरन

Israel Iran Conflict LIVE Updates: इजरायल ने सीजफायर स्वीकार कर लिया है, बावजूद इसके इजरायल में सायरन बज रहे हैं, क्योंकि ईरान ने इजराइल पर एक और हमला किया है। इजरायली की सेना (IDF) ने ईरान से बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च होने की जानकारी दी है। मिसाइल अटैक के चलते उत्तरी इजराइल में सायरन बजाए गए हैं। जहां-जहां सायरन बजे हैं, वहां के नागरिकों को बम शेल्टर में ही रहने को कहा गया है।

13:17 (IST) 24 Jun 2025
Israel Iran Conflict LIVE Updates: इजरायल ने हमला किया तो कड़ा जवाब देंगे

Israel Iran Conflict LIVE Updates: इजरायल के बाद ईरान ने भी सीजफायर का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कोर (IRGC) के कमांडर मेजर जनरल मोहम्मद पाकपुर ने चेतावनी दी है। कहा गया है कि अगर दोबारा इजरायल या अमेरिका ने हमला किया तो ईरान पहले से ज्यादा खतरनाक जवाब देगा। ईरान ने सोमवार शाम कतर में मौजूद अमेरिकी अल-उदीद एयरबेस पर मिसाइल हमला किया था। यह एयरबेस अमेरिका के लिए रणनीतिक रूप से काफी अहम है।

12:16 (IST) 24 Jun 2025
Israel Iran Conflict LIVE Updates: इजरायल ने स्वीकार किया सीजफायर

Israel Iran War LIVE Updates: ऑपरेशन के उद्देश्यों की प्राप्ति के मद्देनजर और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ सहमति जाताते हुए इजरायल ने युद्धविराम के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। इजराइल ने यह भी कहा है कि युद्धविराम के किसी भी उल्लंघन का पूरी शक्ति से जवाब दिया जाएगा। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू आज देश के नम एक बयान भी जारी करेंगे।

11:35 (IST) 24 Jun 2025
Israel Iran Conflict LIVE Updates: सीजफायर के बाद इजरायल ने साधी चुप्पी

Israel Iran Conflict LIVE Updates: सीजफायर के ऐलान के बाद इजरायल ने चुप्पी साध ली है। सीजफायर के मामले पर न तो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कुछ कह रहे हैं। न ही किसी अन्य सीनियर इजरायली अधिकारी ने औपचारिक या सार्वजनिक बयान दिया है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल और ईरान में सीजफायर तब तक लागू रहेगा, जब तक दोनों पक्ष इसका पालन करते हैं। वहीं नेतन्याहू ने सीजफायर से 10 घंटे पहले डाले गए एक पोस्ट में कहा था कि मुझे इजरायल की जनता पर गर्व है।

11:10 (IST) 24 Jun 2025
Israel Iran Conflict LIVE Updates: ईरान में भी सीजफायर लागू

Israel Iran Conflict LIVE Updates: ईरान में भी सीजफायर लागू हो गया है। ईरान के सरकारी टीवी चैनल का दावा है कि अब सीजफायर लागू हो गया है। इजरायल पर आज मिसाइलें दागे जाने के तुरंत बाद सीजफायर लागू हो गया है। आज मिसाइलों को इजरायली डिफेंस सिस्टम ने रास्ते में ही रोक दिया। एक मिसाइल बीर्शेबा में एक अपार्टमेंट पर गिरी। हमले में 4 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इजरायली PM ऑफिस की ओर से सीजफायर पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन इजरायल में भी लोग शेल्टर से बाहर आने लगे हैं।

10:50 (IST) 24 Jun 2025
Israel Iran Conflict LIVE Updates: इजरायल में सीजफायर की शुरुआत

Israel Iran Conflict LIVE Updates: इजरायल में सीजफायर की शुरुआत हो गई है। इजरायली सेना IDF ने कहा है कि इजरायल के Home Front Command ने इजरायली नागरिकों को शेल्टर से बाहर आने को कह दिया है। IDF की ओर से ट्वीट किया गया है कि अब देश के नागरिकों के लिए शेल्टर में रहने की अनिवार्यता खत्म की जाति है। वहीं इजरायली सेना के ट्वीट के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने भी ट्वीट किया कि अभी से सीजफायर लागू होता है। कृपया इसे न तोड़ें।

10:22 (IST) 24 Jun 2025
Israel Iran Conflict LIVE Updates: ट्रंप के ऐलान के अनुसार सीजफायर शुरू

Israel Iran Conflict LIVE Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद सीजफायर का समय भारतीय समय के अनुसार सुबह 9.30 बजे शुरू हो गया थी, लेकिन बावजूद इसके ईरान ने इजरायल पर हमले जारी रखे हुए हैं। ईरान ने इजरायल पर आज बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।

09:54 (IST) 24 Jun 2025
Israel Iran Conflict LIVE Updates: ईरान का चौथी बार बैलिस्टिक मिसाइल अटैक

Israel Iran Conflict LIVE Updates: ईरान ने इजरायल पर चौथी बार बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। आज हुए हमले में इजरायल के 22 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है। हालांकि अभी तक इजरायल की ओर से जवाबी कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन ईरान के हमले जारी हैं तो संघर्ष भी आगे जारी रहने के आसार हैं।

09:07 (IST) 24 Jun 2025
Israel Iran Conflict LIVE Updates: ईरान ने इजरायल पर दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें

Israel Iran Conflict LIVE Updates: सीजफायर के दावे के बावजूद ईरान ने इजरायल पर आज बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने इजरायल पर 25वीं बार मिसाइल हमला किया है और हमले में 3 इजरायली नागरिकों की मौत हुई है। 4 बैलिस्टिक मिसाइलों में एक बीर्शेबा में आकर गिरी। इजरायल में सायरन बज रहे हैं। सरकार की ओर से सभी नागरिकों को बंकर में रहने की सलाह दी गई है।

08:27 (IST) 24 Jun 2025
Israel Iran Ceasefire LIVE Updates: ईरान UN की एजेंसी से समझौता खत्म करेगा

Israel Iran Ceasefire LIVE Updates: ईरान UN की परमाणु निगरानी एजेंसी (IAEA) के साथ समझौता खत्म करेगी। IAEA से सहयोग रोकने के लिए ईरान की प्लानिंग को देश की संसद की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी ने मंजूरी दे दी है। IAEA ने इस महीने की शुरुआत में ही कह दिया था कि ईरान परमाणु अप्रसार नियमों (NPT) का पालन नहीं कर रहा। इसके बाद IAEA के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने सोमवार को एक इमरजेंसी बैठक बुलाने अपील की। ईरान ने एजेंसी पर आरोप लगाए हैं कि एजेंसी की लापरवाही और मिलीभगत के कारण ही ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला हुआ है।

07:58 (IST) 24 Jun 2025
Israel Iran Ceasefire LIVE Updates: राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?

Israel Iran Ceasefire LIVE Updates: इजरायल और ईरान में सीजफायर का दावा करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी। इसमें उन्होंने लिखा कि ईरान ने अमेरिकी सेना द्वारा उनके परमाणु प्रतिष्ठानों को नष्ट करने के बदले में बेहद कमजोर प्रतिक्रिया दी है, जिसकी हमें उम्मीद थी। उसने बहुत प्रभावी ढंग से इसका जवाब दिया है। 14 मिसाइलें दागी गईं, 13 को गिरा दिया गया और 1 को छोड़ दिया गया, क्योंकि यह किसी गैर-खतरनाक दिशा में जा रही थी।

मुझे यह रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है कि किसी भी अमेरिकी को नुकसान नहीं पहुंचा है और शायद ही कोई नुकसान हुआ हो। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने इसे अपने सिस्टम से बाहर निकाल दिया है और उम्मीद है कि आगे कोई नफरत नहीं होगी। मैं ईरान को हमले के बारे में पहले से सूचित करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जिस वजह से किसी की जान नहीं गई और कोई भी घायल नहीं हुआ। शायद ईरान अब क्षेत्र में शांति और सद्भाव की ओर बढ़ सकता है और मैं उत्साहपूर्वक इजरायल को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा। इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद!

07:19 (IST) 24 Jun 2025
Israel Iran Ceasefire LIVE Updates: ईरान के विदेश मंत्री का बड़ा बयान

Israel Iran Ceasefire LIVE Updates: सीजफायर की चर्चा के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची भी रहे हैं कि इजरायल ईरान पर हमले बंद करें। सीजफायर पर अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। सैन्य अभियान जारी रखने पर फैसला बाद में करेंगे। इजरायल के खिलाफ ईरान का मिलिट्री ऑपरेशन मंगलवार की सुबह 4 बजे तक चलता रहा। ईरान और इजरायल के बीच औपचारिक युद्धविराम समझौता नहीं हुआ है। अगर इजरायल हमले बंद कर देता है तो ईरान भी हमले रोक देगा, यानी ईरान ने शांति वार्ता के लिए शर्त रखी है कि अगर इजरायल पीछे हटे तो वे भी पीछे हट जाएंगे।

06:54 (IST) 24 Jun 2025
Israel Iran Ceasefire LIVE Updates: ईरान-इजरायल में सीजफायर पर असमंजस

Israel Iran Ceasefire LIVE Updates: ईरान और इजरायल में युद्धविराम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषणा के कुछ मिनट बाद विरोधी रिपोर्ट आई। CNN की रिपोर्ट में वरिष्ठ ईरानी अधिकारी के हवाले से कहा जा रहा है कि ईरान को युद्धविराम का प्रस्ताव मिला ही नहीं है। नहीं मिला है, जबकि रॉयटर्स की रिपोर्ट कहती है कि तेहरान ने युद्धविराम पर सहमति जताई है। इजरायल के ऑनलाइन आउटलेट Ynet की रिपोर्ट कहती है कि इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट की बैठक जारी है। इजरायल ने आधिकारिक युद्धविराम की पुष्टि नहीं की है।

06:20 (IST) 24 Jun 2025
Israel Iran Ceasefire LIVE Updates: कतर ने ईरान को युद्धविराम के लिए मनाया

Israel Iran Ceasefire LIVE Updates: कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने ईरान को इजरायल के साथ सीजफायर के लिए मनाया। ईरान ने बीते दिन मध्य पूर्व के 4 देशों कतर, बहरीन, कुवैत, इराक में अमेरिकी ठिकानों पर हमला किया था, लेकिन हमला करने से पहले अमेरिका को बता दिया था। अमेरिकी ठिकानों पर हमले के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कतर के प्रधानमंत्री से मध्यस्थत करने की अपील की। प्रधानमंत्री शेख ने ईरान के अधिकारियों से फोन पर बातचीत की और इजरायल के साथ युद्धविराम के लिए मनाया। राष्ट्रपति ट्रंप ने उनसे कहा कि इजरायल युद्धविराम के लिए तैयार है, वह ईरान को सीजफायर के लिए मना लें और उन्होंने मना लिया। इसके बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रूथ सोशल पर पोस्ट लिख सीजफायर का दावा किया।

First published on: Jun 24, 2025 06:16 AM

संबंधित खबरें