---विज्ञापन---

दुनिया

दिल दहला देगी हमास नेताओं को खत्म करने की इजराइली योजना, घेरकर मारने की पूरी प्लानिंग!

Israel Hamas war: रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने कहा है कि सिर्फ गाजा में ही नहीं बल्कि दुनिया में जहां कहीं भी हमास के नेता मिलें उन्हें खोजकर मार दिया जाए।

Author Edited By : Shubham Singh Updated: Dec 2, 2023 16:50
Israel Hamas war

Israel Hamas Conflict: इजराइल और हमास के बीच युद्ध खत्म होता नहीं दिख रहा है। युद्ध विराम के बाद अब जंग फिर से शुरू हो गई है। इजराइल हमास का नामोनिशान मिटा देने पर तुला है। वह बिल्कुल भी अपने कदम पीछे खींचने को राजी नहीं है। इजराइल की सेना ने गाजा पर जमीनी और हवाई हमले तेज कर दिए हैं। सीजफायर खत्म होते ही गाजा में 178 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल ने हमास के नेताओं का पता लगाने के लिए अपनी खुफिया एजेंसियों को लगा दिया है। दुनियाभर के देशों में छिपे हमास नेताओं को चुन चुनकर मारने की योजना है। 7 अक्टूबर को अपने उपर हुए हमले के बाद से इजराइल बौखलाया हुआ है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली खुफिया एजेंसियों को हमास नेताओं की हत्या करने के लिए कहा गया है। कहा जा रहा है कि इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने खुफिया एजेंसियों को आदेश दिया है कि वे हमास के नेताओं को ढूंढ कर मार दें। रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने कहा है कि सिर्फ गाजा में ही नहीं बल्कि दुनिया में जहां कहीं भी हमास के नेता मिलें उन्हें खोजकर मार दिया जाए। तुर्की, लेबनान और कतर में हमास नेताओं को मारने के लिए खुफिया एजेंसियां काम कर रही हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Explainer: क्या है वैवाहिक बलात्कार, पत्नी के साथ जबरन सेक्स पर क्या कहता है कानून?

गुप्त तरीके से अंजाम देने को कहा

---विज्ञापन---

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ लोगों ने 7 अक्टूबर को हुए हमले के बाद इजरायल से हमास नेता खालिद मेशाल और अन्य हमास नेताओं की जल्द से जल्द हत्या करने का आह्वान किया है। इस काम को इस तरीके से अंजाम देने के लिए कहा गया है कि किसी को पता न चले। इजरायली पीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मैंने मोसाद को हमास के प्रमुखों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, चाहे वे कहीं भी हों। वहीं पीएम के आदेश के बाद वहां कि खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद इस का में माहिर है।

ये भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, फिर शव का लगाया वॉट्सऐप स्टेटस, वजह हैरान करने वाली

First published on: Dec 02, 2023 04:43 PM

संबंधित खबरें