In Israel Hamas war over 1400 killed 3.4 lakhs displaced in Gaza: हमास और इजराइल के युद्ध को गुरुवार को छह दिन हो गए हैं। इस हमले में दोनों ओर से अबतक 2700 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने जानाकारी दी कि इजराइल-हमास हमले के चलते गाजा में तीन लाख 40 हजार लोग बेघर हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने गाजा पट्टी में बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की है, जहां 7 अक्टूबर को क्रूर हमास हमले के जवाब में इजराइली रक्षा बलों द्वारा किए जा रहे हवाई हमलों में 14 00 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
इजराइल-हमास युद्ध के चलते 3.4 लाख गाजा के लोग हुए बेघर
फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) की स्थिति रिपोर्ट में बताया गया कि गाजा पट्टी में कम से कम 340,000 फिलिस्तीनियों को विस्थापित किया गया है। लगभग 218,600 आंतरिक रूप से विस्थापित लोग (आईडीपी) गाजा पट्टी के सभी क्षेत्रों में 92 यूएनआरडब्ल्यूए स्कूलों में शरण ले रहे हैं। इसके अलावा, कई अन्य लोग सरकारी स्कूलों और अन्य इमारतों में विस्थापित हैं। कुल मिलाकर, गाजा पट्टी में कम से कम 340,000 फिलिस्तीनियों को विस्थापित किया गया है। वहीं, छह हजार ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
हवाई हमलों से आवाजाही सीमित
पांच हजार से ज्यादा यूएनआरडब्ल्यूए कर्मचारी बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपात स्थिति का जवाब दे रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रकाशित 5वीं स्थिति रिपोर्ट में कहा गया है, कई सड़कें नष्ट हो गई हैं या मलबे के कारण दुर्गम हो गई हैं और चल रहे हवाई हमलों से आवाजाही सीमित हो रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भोजन की बहुत सीमित उपलब्धता है, खाने-पीने का कोई सामान नहीं है। इजरायल द्वारा “पूर्ण घेराबंदी” के मद्देनजर क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे, बिजली की कमी के कारण आने वाले दिनों में गाजा में पानी की भारी कमी होगी।
इजराइल ने गाजा में पानी, ईंधन और बिजली सप्लाई पर लगाया प्रतिबंध
जहां पर लोगों ने शरण ले रखी है वो अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाके हैं और उनमें भोजन, गैर-खाद्य वस्तुओं और पीने योग्य पानी की सीमित उपलब्धता है। क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे, पंपों गाजा पट्टी में जल संकट मंडरा रहा है। बता दें कि इजराइल ने कहा था कि वह गाजा तक पानी, ईंधन और बिजली तब तक नहीं पहुंचने देगा, जब तक हमास आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों को मुक्त नहीं कर दिया जाता। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि शनिवार से इजरायली हवाई हमलों में यूएनआरडब्ल्यूए के 12 सदस्य मारे गए हैं।