Israel Hamas War Muslim Leader Share Former PM Vajpayee Video: फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को इजरायल पर 5 हजार राॅकेट दाग जंग का ऐलान कर दिया। दोनों ओर से फिलहाल जंग जारी है अब तक 1 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं युद्ध को लेकर दुनिया दो हिस्सों में बंट चुकी है।
एक तरफ अमेरिका, भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड समेत सभी देश इजरायल के पक्ष में खड़े हैं। दूसरी ओर ईरान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान जैसे देश हमास के साथ है। वहीं इस मुद्दे पर भारत के मुस्लिम नेताओं के बयान भी सामने आए हैं। आइये जानते हैं भारत मुस्लिम नेताओं ने क्या कहा?
बसपा सांसद ने शेयर किया पूर्व पीएम वाजपेयी का वीडियो
हमास के हमले को लेकर एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रार्थना है कि फिलिस्तीन के कब्जे वाले क्षेत्रों में शांति बनी रहे। वहीं बसपा सांसद दानिश अली ने कहा कि इजरायल और गाजा हमलों की मैं कड़ी निंदा करता हूं। यूएन इस युद्ध को तुरंत रोके। स्थाई शांति के लिए फिलिस्तीन से सभी अवैध इजराइली बस्तियों को हटाए और फिलिस्तिनियों के अधिकारों को सुनिश्चित करे।
Praying that peace prevails in the occupied territories of #Palestine
---विज्ञापन---— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 7, 2023
दानिश अली इस पोस्ट के साथ पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का भाषण का फुटेज भी शेयर किया। जिसमें वे कह रहे हैं कि गाजा पट्टी पर बसी अवैध इजरायली बस्तियों को जितना जल्दी हो सके खाली कर देना चाहिए। ताकि मध्य-पूर्व के देशों में शंाति बनी रहे। उन्होंने यह भाषण 1977 में रामलीला मैदान में मोरारजी देसाई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में दिया था। इस सरकार में अटल बिहारी विदेश मंत्री थे।
इज़राइल और गाज़ा में हमलों और जवाबी हमलों की कड़ी निंदा करता हूँ। संयुक्त राष्ट्र इस युद्ध को फ़ौरन रोके, स्थाईशांति के लिये फ़िलिस्तीनी भूमि से सभी अवैध इज़राइली बस्तियों को हटाये और फ़िलिस्तीनियों के जायज़ अधिकारों को सुनिश्चित करे।#Israel #Palestine #Hamas #Gaza #UnitedNation pic.twitter.com/FMzcrMz2Wc
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) October 8, 2023
जंग बुरी होती है- फारूख अब्दुल्ला
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि जंग किसी भी हालत में हो बुरी होती हैं उस में लोगों का नुकसान होता है। इस जंग में कितने इजरायली बेगुनाह मर गए? कितने फिलिस्तीनी मर गए? उन्होंने कहा कि अफसोस है यूएन फेल हो गया। फिलिस्तीन का मामला पुराना है अब इसका समाधान होना चाहिए।
फिलिस्तीन समस्या का समाधान होना चाहिए
वहीं पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने लिखा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि इजराइल और फिलिस्तीनी संघर्ष के प्रति दुनिया को जागरूक करने के लिए मौत हो विनाश की आवश्यकता पड़ रही है। निर्दोष फिलिस्तिनियों की हत्या कर दी जाती है और उनके घरों को नष्ट कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि चयनात्मक आक्रोश अपराधिक है। फिलिस्तीन का समाधान होना चाहिए ताकि शांति बनी रहे।