Israel Hamas War Israel Hamas Conflict Drone Technique Of Iran: इजरायल-हमास युद्ध को शुरू हुए पांच दिन पूरे हो चुके हैं। हमले के बाद इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई से गाजा पट्टी तबाह हो चुकी है। इजरायल की एयरफोर्स लगातार रिहायशी इमारतों को निशाना बना रही है। गाजा के अस्पतालों में दवाईयां नहीं है वहीं ईंधन समाप्त हो चुका है पानी और बिजली की सप्लाई बंद हो चुकी है। कुल मिलाकर गाजा सिटी अब धीरे-धीरे टेंट सिटी में तब्दील हो जा रही है। हालांकि विशेषज्ञ अभी भी इस बात से हैरान है कि हमास ने मजबूत इजरायली सीमा को कैसे नष्ट किया?
Video of how Hamas started the operation by attacking and destroying strategic positions using Iranian drone technology and then blew up holes in the fence allowing Hamas’ members to infiltrate inside Israel. pic.twitter.com/OZWZ9q2QHC
---विज्ञापन---— Asaad Sam Hanna (@AsaadHannaa) October 8, 2023
सामने आया वीडियो
विशेषज्ञों की इस बहस के बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि इजरायल पर हमला करने और घुसपैठ करने के लिए हमास ने तगड़ी प्लानिंग की थी। उन्होंने सबसे पहले ड्रोन को अपना हथियार बनाया। हमास ने छोटे से ड्रोन से इजरायल की उस मजबूत दीवार को नष्ट कर दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमास ने छोटे से ड्रोन के माध्यम से कुल 20 स्ट्रैटजिक प्वाइंट पर दीवार को बे्रक किया था और इन जगहों से वे घुसपैठ करने में कामयाब रहे।
ईरानी तकनीक से बने ड्रोन का किया इस्तेमाल
हमास ने इजरायल में प्रवेश के लिए ग्लाइडर का भी प्रयोग किया। कुछ लड़ाके ग्लाइडर के जरिए इजरायल में दाखिल हुए तो कुछ बाइक के जरिए। कुल मिलाकर हमास ने इजरायल पर हमले के लिए कुछ ऐसे तरीकों का इस्तेमाल किया जो शायद ही पहले कभी इस्तेमाल किए गए हो। सैन्य विशेषज्ञों की मानें तो इजरायल की किलेबंदी को ध्वस्त करने के लिए हमास ने रोटर ड्रोन का इस्तेमाल किया। इन ड्रोन का इस्तेमाल ईरान करता है। सैन्य विश्लेषकों को इस बात की चिंता है कि ऐसे ड्रोन हमले तो विश्व में कही भी हो सकते हैं। और इसको बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री किसी भी इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर भी मिल जाएगी। पहली बार इसका इस्तेमाल यूके्रन में किया गया था।