Israel-Hamas War: न्यूज एजेंसी एएनआई ने इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) का हवाला देते हुए बताया कि शनिवार को हमास द्वारा हमला शुरू करने के बाद से मारे गए इजराइलियों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को एक ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि हमारी प्राथमिकताएं इजराइली समुदायों में लड़ाई को खत्म करना और गाजा और इजराइल को विभाजित करने वाली बाड़ में उल्लंघनों को नियंत्रित करना है। सीएनएन ने इजराइली आपातकालीन सेवाओं के अनुसार जानकारी दी है कि रविवार को सडेरोट शहर और उसके आसपास रॉकेट हमलों में चार लोग घायल हो गए। पीड़ितों में से एक, 20 वर्षीय व्यक्ति की हालत गंभीर है।
बेंजामिन नेतन्याहू ने किया सुरक्षा का मूल्यांकन
इस बीच, द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तेल अवीव में आईडीएफ मुख्यालय में सुरक्षा मूल्यांकन किया। इस बैठक में इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट, आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ हर्जी हलेवी और अन्य वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए।
इजराइल का दावा- 400 फिलिस्तीनी चरमपंथियों को मार गिराया
वहीं, शनिवार को आईडीएफ के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि हमास के आतंकवादियों की तलाश कई घिरे शहरों में की जा रही थी और द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा के अंदर 400 से अधिक चरमपंथी मारे गए हैं, जबकि दर्जनों को बंदी बना लिया गया है। फिलहाल कफर अजा में सेनाएं लड़ रही हैं, बड़ी संख्या में कस्बों में तलाशी चल रही है। सभी कस्बों में आईडीएफ बल हैं, ऐसा कोई शहर नहीं है जिसमें आईडीएफ बल नहीं है।
हमास ने किया था इजराइल पर अचानक हमला
बता दें कि शनिवार की सुबह फिलिस्तीन के चरमपंथी समूह हमास ने इजराइल पर अचानक हमला कर 20 मिनट में 500 मिसाइल दाग दिए थे। इसमें इजराइल के 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जबकि, 500 लोग घायल हो गए। इस हमले के बाद इजराइल ने हमास के ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड की तर्ज पर ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड लॉन्च किया था। इस ऑपरेशन के जरिए इजराइल ने शनिवार को हमास के 198 लोगों को मार गिराने का दावा किया था।