Israel Palestine War: फिलिस्तीन और इजराइल के बीच चल रहे भीषण युद्ध के बीच अब इजराइली अभिनेता लियोर राज हमास की ओर से किए जा रहे हमले के बाद घायल हुए इजराइली नागरिकों को बचाने के लिए सामने आए हैं। लिहाजा, इसके लिए वे वॉलनटियर के तौर पर ब्रदर्स इन आर्म्स नामक समूह में शामिल हो गए हैं। आपको बता दें कि अभिनेता लियोर राज अपनी टेलीविजन श्रृंखला फौदा में काम करने के बाद चर्चा में आए थे।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Accompanied by Yohanan Plesner @yplesner and Avi @issacharoff , I headed down south to join hundreds of brave “brothers in arms” volunteers who worked tirelessly to assist the population in the south of Israel. We were sent to the bombarded town of Sderot to extract 2 families pic.twitter.com/WpM9JLeOZM
---विज्ञापन---— Lior Raz (@lioraz) October 9, 2023
इजराइली अभिनेता ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर उनके द्वारा जारी किए गए वीडियो में वे इजराइल डेमोक्रेसी इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष योहानन प्लेस्नर और पत्रकार एवी यिस्सचारोव के साथ नजर आए हैं। अपनी पोस्ट के जरिए वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि योहानन प्लेस्नर और एवी यिस्सचारोव के साथ अब मैं सैकड़ों लोगों को बचाने के लिए ‘ब्रदर्स इन आर्म्स’ वॉलनटियर ग्रुप में शामिल होने दक्षिण की तरफ निकला हूं। इसके आगे उन्होंने बताया कि ‘हमें दो परिवारों को निकालने के लिए बमबारी वाले शहर स्डेरोट भेजा गया है।
पोस्ट के जरिए बयां किया इजराइल का दर्द
आपको बताते चलें कि लियोर ने सोशल मीडिया के जरिए इससे पहले वहां हो रहे हमलों की निंदा की थी। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि “हमारे देश पर एक क्रूर दुश्मन ने हमला किया, इस दौरान हमले में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की घर में ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। उन्होंने आगे लिखा कि यह कोई जीत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने इस दिन को युद्ध के बाद भी याद रखने की लोगों से अपील की है। वहीं, शनिवार को फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजराइली में घुसकर स्थानीय लोगों पर खुलेआम गोलीबारी की और इसके साथ ही इस दौरान कई हवाई हमले भी किए गए, जिसमें अबतक 900 के करीब लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हमले में 1200 के करीब घायल भी हुए हैं।