भारत और पाकिस्तान के बाद एक और सीजफायर की तैयारी हो रही है। इजराइल की भयंकर बमबारी से डरा हमास अब इजराइल के साथ सीजफायर करना चाहता है। गाजा में इजराइली सेना जमकर कहर ढहा रही है। हमास को जड़ से खत्म करने के इरादे से आईडीएफ लगातार हमले कर रही है। आज भी इजराइल की एयरफोर्स ने गाजा में हवाई हमले किए। इन हमलों में 150 लोगों की मौत हो गई। वहीं 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पिछले दो दिनों में 300 से ज्यादा लोग इन हवाई हमलों में मारे जा चुका है। ऐसे में अब हमास ने सीजफायर के लिए बातचीत की गुहार इजराइल से लगाई है।
सीजफायर पर कतर में बातचीत शुरू
सीजफायर को लेकर दोनों देशों के बीच शनिवार को कतर में बातचीत शुरू हो गई है। बातचीत को लेकर इजराइल के रक्षा मंत्री कैट्ज ने कहा कि हमास ने युद्ध समाप्त किए बना वार्ता से इनकार कर दिया था। हालांकि जबरदस्त हमलों के बाद हमास के प्रतिनिधियों ने वार्ता पर सहमति जताई है। वहीं हमलों को लेकर फिलिस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजराइल की ताजा बमबारी में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं।
अस्थायी शिविर को बनाया निशाना
शुक्रवार रात को गाजा के दिर अल बलाह में जबरदस्त एयर स्ट्राइक हुई। यहां स्थित एक अस्थायी शिविर को सेना ने निशाना बनाया था। इन हमलों में कई लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इजराइल ने दावा किया है कि उसने हमास के आतंकियों को निशाना बनाया है। इस बीच इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार को अरब देशों के नेता जमा हुए। इस दौरान फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने हमास को हथियार सौंपने की नसीहत दी है।
ये भी पढ़ेंः अमेरिका में तूफान का कहर, घरों की दीवार-छत उड़ी, दो राज्यों में 20 लोगों की मौत
बता दें कि गाजा हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी चिंता जाहिर की थी। उन्होंने पूरी दुनिया को भरोसा दिया कि अगले महीने तक गाजा की स्थिति को बदल देंगे। गाजा में फिलहाल हालात खराब है। हर रोज इजराइली बमबारी में सैकड़ों लोग मारे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः ‘मैंने भारत-पाक को परमाणु युद्ध से बचाया’; डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लिया सीजफायर का क्रेडिट