Israel Hamas Gaza War : इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अब आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने इजराइल पर नरसंहार का आरोप लगाते हुए इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में मुकदमा दर्ज कराया है। इसे लेकर अब नेतन्याहू की प्रतिक्रिया आई है।
Israeli PM Benjamin Netanyahu in response to the lawsuit filed by South Africa in the International Court of Justice against Israel for committing genocide in Gaza: “Our war is defensive, the justice and morality of which is unparalleled, and we will continue it.” pic.twitter.com/FlYJZ8Qawv
---विज्ञापन---— AlQastal News (@QastalNewsEn) December 31, 2023
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि गाजा में चल रही लड़ाई में इजराइल ने जिस तरह की नैतिकता दिखाई है उसका कोई मुकाबला नहीं है। तेल अवीव में एक कैबिनेट बैठक के दौरान नेतन्याहू ने यह भी कहा कि गाजा में हमारी रक्षात्मक लड़ाई की नैतिकता और न्याय बेजोड़ है और हम इसे जारी रखेंगे।
‘गाजा में नरसंहार हम नहीं हमास कर रहा है’
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को आईसीजे में इजराइल के खिलाफ एक केस दर्ज कराया था और कहा था कि यह देश गाजा में नरसंहार कर रहा है। इसे लेकर नेतन्याहू ने दक्षिण अफ्रीका को संबोधित करते हुए कहा कि नरसंहार करने वाले हम नहीं हैं बल्कि यह काम हमास के आतंकी कर रहे हैं।
‘जितना संभव उतनी नैतिकता दिखा रही सेना’
उन्होंने कहा कि अगर हमास के लिए संभव होता तो वह हम सबकी हत्या कर देता। इसके उलट इजराइली सेना जितना संभव है उतनी नैतिकता के साथ काम कर रही है। बता दें कि सात अक्टूबर को हमास ने दक्षिणी इजराइल में हमला किया था। जिसके बाद इजराइल गाजा पट्टी में लगातार सैन्य अभियान चला रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार गाजा में इजराइली सेना के अभियान के दौरान अब तक लगभग 21,800 लोगों की मौत हो चुकी है। हमास के शासन वाले गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि जान गंवाने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। बेंजामिन नेतन्याहू यह भी कह चुके हैं कि गाजा में चल रही लड़ाई अभी खत्म होने से बहुत दूर है।
ये भी पढ़ें: कितना अहम है भारत-यूएई का संयुक्त सैन्य अभ्यास Desert Cyclone?
ये भी पढ़ें: विवेक रामास्वामी ने क्यों कर रहे हैं FBI को बंद कर देने की वकालत?
ये भी पढ़ें: इजराइल और हमास के बीच लड़ाई में गाजा के कितने घर हो गए तबाह?
ये भी पढ़ें: डराने वाली हैं 2024 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, आप भी पढ़िए