---विज्ञापन---

इजराइल और हमास की जंग में गाजा के कितने घर हो गए तबाह? क्या कहती है नई रिपोर्ट

Israel Hamas Gaza War: इजराइल और हमास के बीच लंबे समय से चल रही लड़ाई में गाजा के करीब 70 प्रतिशत घर तबाह हो गए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 30, 2023 21:08
Share :
Palestinians gather around the remains of a house destroyed in an Israeli air strike in the southern Gaza Strip.

Israel Hamas Gaza War : इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग के चलते गाजा में लगभग आधी इमारतें और 70 प्रतिशत घर तबाह हो गए हैं। यह जानकारी टाइम्स ऑफ इजरायल ने वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दी है। रिपोर्ट में गाजा पट्टी की सैटेलाइट तस्वीरों का एनालिसिस करके और अन्य रिमोट सेंसिंग तरीकों के आधार पर डाटा निकाला गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि क्षतिग्रस्त इमारतों में फैक्टरियां, पूजा स्थल, स्कूल, शॉपिंग मॉल और होटल हैं। इसे लेकर इजराइल कह चुका है कि गाजा के आतंकी संगठनों ने कई स्कूलों, मस्जिदों और अन्य इमारतों को अपना ऑपरेशनल बेस बनाया था जिन्हें नष्ट करने के लिए किए गए हमलों का असर इन इमारतों पर पड़ा है।

---विज्ञापन---

गाजा के केवल 36 अस्पताल चालू हालत में हैं

इसमें यह भी बताया गया है कि गाजा के केवल 36 अस्पताल ऐसे हैं जहां मरीज जा सकते हैं। पानी, बिजली और संचार समेत सबसे बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर नष्ट हो चुका है। यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में पॉलिटिकल साइंटिस्ट रॉबर्ट होप का कहना है कि गाजा का नाम उन शहरों में लिखा जाएगा जो बमों से तबाह हो गए।

उधर, टाइम्स ऑफ इजराइल ने इजराइल की सेना के हवाले से बताया है कि इजराइली एयरफोर्स और नेवी ने गाजा पट्टी में कई टेरर सेल्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया है। इसके अनुसार बीते कुछ दिनों के दौरान एयरफोर्स की मदद के साथ गाजा में दर्जनों आतंकी ऑपरेटिव्स का सफाया कर दिया गया है।

हमास के खिलाफ इजराइल की कार्रवाई जारी

इजराइली सैनिकों ने उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में ऐसी दो इमारतों को भी तबाह कर दिया है जिनका इस्तेमाल हमास कर रहा था। इस दौरान बड़ी मात्रा में सैन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं जिनमें बम, बंदूकें और कम्युनिकेशन उपकरण शामिल हैं। वहीं, फिलस्तीनियों का कहना है कि दक्षिणी गाजा में स्थित खान यूनिस में भी टैंक से हमला हुआ है और हवाई बमबारी की गई है।

ये भी पढ़ें: डराने वाली हैं बाबा वेंगा की 2024 के लिए भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें: इमरान खान क्यों नहीं लड़ पाएंगे पाक का आम चुनाव?

ये भी पढ़ें: मुसलमानों के देश में बन रहा सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर

ये भी पढ़ें: कतर में किस तरह मिली भारत को कूटनीतिक जीत?

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 30, 2023 08:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें