Israel denies Gazian baby killed in airstrike: हमास और इजराइल के बीच आठवें दिन भी युद्ध जारी है। इस जंग में अतबक दोनों ओर से तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, भारत ने भी इजराइल से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसी बीच इजराइल ने कहा कि हमास ने एक वीडियो पोस्ट कर दावा कि इजराइल की सेना ने गाजा की बच्ची की जान ले ली है। वहीं, इसको लेकर इजराइल ने अपनी सफाई दी कि वीडियो में दिखाई गई बच्ची नहीं है बल्कि एक गुड़िया है। जिसको हमास ने कहा कि हमले में बच्ची की जान गई है। वहीं, इजराइल की सेना आईडीएफ ने कहा कि गाजा के लोगों को पहले ही कह दिया गया था कि गाजा के उत्तरी हिस्सों को खाली कर दें।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गाजा का एक शख्स मृत बच्ची को लेकर अस्पताल में आता है। दावा किया गया है कि इजराइल के हमले में इस बच्ची की जान गई। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि ये गुड़िया है या बच्ची है। लेकिन इजराइल ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि ये कोई बच्ची नहीं है बल्कि गुड़िया है।
Hamas accidentally posted a video of a doll (yes a doll) suggesting that it was a part of casualties caused by an IDF attack. pic.twitter.com/U14Lb2BOhv
---विज्ञापन---— Israel ישראל 🇮🇱 (@Israel) October 13, 2023
600 से अधिक इजराइली मारे गए
7 अक्टूबर को हमास हमले के जवाब में इजराइल गाजा पर हमला कर रहा है। हमास ने इजराइल के हमला कर दक्षिणी क्षेत्र में प्रवेश किया था। जिसमें एक ही दिन में 600 से अधिक इजराइली मारे गए। इससे पहले इजराइल ने उत्तरी गाजा में लगभग 1.1 मिलियन लोगों को निकलने का आदेश दिया था, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने “बेहद खतरनाक” और “असंभव” कहा था। फिलिस्तीनी संयुक्त राष्ट्र के दूत रियाद मंसूर ने संयुक्त राष्ट्र में अरब समूह के राजदूतों की एक बैठक से पहले संवाददाताओं से कहा कि हमें इस युद्ध को रोकने के लिए और अधिक प्रयास करना होगा। जो कुछ भी किया गया वह पर्याप्त नहीं है। मानवता के खिलाफ इस अपराध को रोकने के लिए हम सभी को और अधिक प्रयास करने की जरूरत है।
Hamas accidentally posted a video of a doll (yes a doll) suggesting that it was a part of casualties caused by an IDF attack. pic.twitter.com/U14Lb2BOhv
— Israel ישראל 🇮🇱 (@Israel) October 13, 2023
मानवता के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए अपील
मंसूर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से गाजा पट्टी में इजराइल द्वारा किए जा रहे मानवता के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए और अधिक प्रयास करने की अपील की है। गाजा अधिकारियों का कहना है कि पिछले सप्ताह में इजराइल के हवाई हमलों में 2,200 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें से एक चौथाई बच्चे हैं, और लगभग 10,000 लोग घायल हुए हैं। इजराइल द्वारा गाजा को भोजन, बिजली और पानी की आपूर्ति बंद करने के बाद, अरब समूह के राजदूतों ने गाजा में मानवीय सहायता पहुंच और फिलिस्तीनियों के किसी भी बड़े पैमाने पर विस्थापन को रोकने का आह्वान किया। मंसूर ने कहा कि हमें इस युद्ध को तुरंत रोकने की जरूरत है। हमें वहां के लोगों की मदद के लिए भोजन और दवाओं के काफिले भेजने की जरूरत है।
थाईलैंड के 24 नागरिक मारे गए
बता दें कि इजराइल-हमास के युद्ध को शनिवार को आठवां दिन है। बीती सात अक्टूबर को गाजा के चरमपंथी समूह हमास ने अचानक इजराइल पर हजारों मिसाइल दाग दिए थे। इसमें सैकड़ों लोगों की जान गई थी। अब तक दोनों ओर से तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, हजारों लोग बुरी तरह घायल हैं। वहीं, थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने कहा कि हमास- इजराइल के युद्ध में शनिवार को तीन और थाई मारे गए हैं। इसी के साथ मौत का आंकड़ा बढ़कर 24 हो गया है और घायलों की संख्या 16 हो गई।