Israel Claimed Hamas Murdered Baby and Toddler: इजरायल और हमास के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। इजराइली बच्चों की हत्या के आरोपों ने माहौल को काफी तनावपूर्ण बना दिया है। इजराइली सेना का दावा है कि हमास ने अक्टूबर 2023 में बंधक बनाए गए 4 साल के मासूम एरियल बिबास (Ariel Bibas) और 10 महीने के शिशु कफिर बिबास (Kfir Bibas) की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी थी। इस आरोप के बाद इजराइल में आक्रोश बढ़ गया है।
इजराइल के विदेश मंत्रालय द्वारा संचालित स्टेट ऑफ इजराइल के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि एक शिशु और एक मासूम बच्चे की ‘आतंकवादियों ने अपने हाथों से बिना किसी हथियार के हत्या कर दी’। यह पोस्ट बिबास परिवार के बच्चों जिसमें 4 साल के एरियल बिबास और उसके 10 महीने के भाई कफिर बिबास से संबंधित है, जिनके शव हाल ही में हमास द्वारा इजराइल को सौंपे गए थे।
A Jewish baby and toddler were murdered by terrorists with their bare hands.
Read that again. pic.twitter.com/nZD15Zd0pg
---विज्ञापन---— Israel ישראל (@Israel) February 22, 2025
कौन हैं ये बिबास बच्चे?
10 महीने के कफिर बिबास और 4 साल के एरियल बिबास हमास के सबसे कम उम्र के बंधक थे। इन मासूमों को उनकी मां शिरी बिबास (Shiri Bibas) के साथ किबुत्ज नीर ओज (Kibbutz Nir Oz) से अगवा किया गया था। यह गाजा के निकट स्थित उन समुदायों में से एक है जिन पर हमास के नेतृत्व वाले हमलावरों ने 7 अक्टूबर को कब्जा कर लिया था। इन बच्चों के पिता यार्डेन को बाद में अगवा किया गया था। जिस समय इन मासूमों को अगवा किया गया था उस समय कफिर सिर्फ 9 महीने का था, जबकि उसका भाई एरियल 4 साल का था।
20 फरवरी को लौटाए गए थे शव
फिलिस्तीनी उग्रवादियों (Palestinian militants) ने गुरुवार (20 फरवरी) को इनके शव लौटा दिए थे। बच्चों की मां का शव भी जारी किया जाना था, लेकिन उसके बजाय एक ‘अनाम और अज्ञात शव’ सौंप दिया गया। काफी शोर-शराबे के बाद शुक्रवार (21 फरवरी) को बचे हुए शवों को आखिरकार लौटाया गया। समझौते के तहत हमास ने इजरायल को बिबास बच्चों के शवों के साथ-साथ 85 वर्षीय ओदेद और एक अन्य व्यक्ति का शव भी सौंपा। हालांकि, हमास ने यह स्पष्ट नहीं किया कि दूसरा शव शिरी बिबास का था या नहीं। शुक्रवार को, हमास ने रेड क्रॉस के माध्यम से एक और शव सौंपा, जिसे शिरी बिबास का बताया गया। फिलहाल इजरायली चिकित्सा विशेषज्ञ इस शव की पहचान करने की प्रक्रिया में हैं। इजराइल ने गुरुवार को बिबास बच्चों के शव प्राप्त करने के बाद दावा किया कि बच्चों को बंधक बनाए जाने के बाद आतंकवादियों ने ‘क्रूरतापूर्वक हत्या’ कर दी थी।
इजराइली सेना के प्रवक्ता ने दिया यह बयान
शुक्रवार को टेलीविजन पर दिए गए एक बयान में इजराइल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी (Rear Admiral Daniel Hagari) ने दावा किया कि एरियल और कफिर बिबास की आतंकवादियों ने निर्मम तरीके सेहत्या कर दी। आतंकवादियों ने दो मासूमों को गोली नहीं मारी बल्कि उन्होंने उन्हें अपने हाथों से मार डाला।
बच्चों की हत्या अत्यंत क्रूरता से की गई
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता ने बताया कि सेना की जांच और फॉरेंसिक रिपोर्ट से पता चला है कि बच्चों की हत्या अत्यंत क्रूरता से की गई। इससे पहले हमास ने दावा किया था कि एरियल, कफिर और उनकी मां शिरी बिबास नवंबर 2023 में इजरायली हवाई हमलों में मारे गए थे। लेकिन, जब हाल ही में हमास ने बिबास परिवार की मां का शव इजरायल को सौंपा, तो डीएनए परीक्षण में यह पाया गया कि वह शव शिरी बिबास का नहीं था। इस मामले में हमास ने अपनी गलती स्वीकार की।
बिबास परिवार ने पुष्टि से किया इनकार
बिबास परिवार ने मौत के तरीके की पुष्टि करने से इनकार कर दिया है। एक बयान में उन्होंने कहा कि किसी भी डिटेल्स का पब्लिकेशन (शवों के साथ किए गए ट्रिटमेंट के संदर्भ सहित) परिवार की इच्छा के विरुद्ध है और हम अनुरोध करते हैं कि इससे बचा जाए। बयान में आगे कहा गया है कि परिवार को आधिकारिक स्रोतों से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है।
भड़के नेतन्याहू
वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हमास ने संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया है और इजरायल शिरी को वापस लाने के लिए हर संभव कदम उठाएगा। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि हमास को इसके लिए पूरी कीमत चुकानी होगी।