---विज्ञापन---

दुनिया

इजरायल के हमले के बाद तुर्की आया सामने, सीरिया के राष्ट्रपति की लगाई क्लास

इजरायल के सीरिया पर हमले के बाद अब तुर्की सामने आया है। तुर्की ने इस हमले को लेकर हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेता सीरिया के मौजूदा प्रमुख अहमद अल-शरा जोलानी को राष्ट्रपति भवन से तुरंत बाहर निकलने का आदेश जारी किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 16, 2025 22:02
Israel Syria war, Israel Syria, Israel Syria, Israel Syria War News,Türkiye, Hayat Tahrir al-Sham, इजरायल, सीरिया, युद्ध, इजरायल सीरिया युद्ध, इजरायल सीरिया, इजरायल सीरिया, इजरायल सीरिया युद्ध समाचार, तुर्की, हयात तहरीर अल-शाम
इजरायल के हमले के बाद तुर्की आया सामने

इजरायल ने सीरिया में Druze समुदाय को बचाने के लिए दमिश्क में सेना के मिलिट्री हेडक्वार्टर पर हमला किया था। इस हमले में कई सेनाकर्मियों सहित आम नागरिकों के मारे जान की खबर सामने आई थी। अब इस मामले में तुर्की भी सामने आया है। तुर्की ने इस मामले में सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा जोलानी की क्लास लगाई है।

राष्ट्रपति भवन छोड़ने के दिए आदेश

तुर्की ने हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेता और सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा जोलानी को राष्ट्रपति भवन से तुरंत बाहर निकलने का आदेश जारी किया है। दरअसल, तुर्की ने जोलानी के अधीन सीरिया को Druze समुदाय के नरसंहार को रोकने की चेतावनी दी थी, लेकिन राष्ट्रपति ने इसे नजरअंदाज कर दिया। तुर्की ने जोलानी को बताया था कि नरसंहार नहीं रोका गया तो उसकी सरकार गिर जाएगी, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:भारत को NATO की कड़ी चेतावनी, रूस से आर्थिक संबंध टूटे तो जानें क्या पड़ेगा असर?

तुर्की ने जोलानी को दिए विकल्प

बताया जा रहा है कि तुर्की ने सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा जोलानी के सामने दो विकल्प दिए हैं। या तो जोलानी हयात तहरीर अल-शाम (HTS) सहयोगियों के साथ तुर्की में शरण लें, या फिर असद की तरह भा जाएं।

ये भी पढ़ें:इजरायल ने सीरिया में घुसकर सेना के हेडक्वार्टर पर किया हमला, मचाई तबाही

तुर्की ने इजरायल पर लगाया बड़ा आरोप

तुर्की का आरोप है कि इजरायल ने शांति समझौते का उल्लंघन किया है। सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हमले से शांति, स्थिरता और सुरक्षा के प्रयासों को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है। इस बीच सीरिया भयंकर अस्थिरता के दौर में पहुंच चुका है।

ये भी पढ़ें:गाजा में फिर इजरायल की एयर स्ट्राइक, 100 की मौत; IDF बोली- मिसाइल गिराने में हुई चूक

First published on: Jul 16, 2025 09:51 PM

संबंधित खबरें