Iran Announces Visa-free Policy For Indian Citizens: ईरान जाने के लिए अब भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं होगी। ईरान की सरकार ने 4 फरवरी से भारत के नागरिकों के लिए वीजा-फ्री पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। हालांकि, ईरान की यात्रा करने से पहले भारतीयों को चार बातों को अच्छे से जान लेनी चाहिए, नहीं तो मुश्किल में फंस सकते हैं। वे चार बातें कौन सी हैं, आइए जानते हैं…
According to the approval of the Government of the Islamic Republic of Iran, visa for citizens of India will be abolished starting from 4th February2024 subject to the following conditions:https://t.co/KAku7CUYtx pic.twitter.com/RaE6MPoRBl
— Iran in India (@Iran_in_India) February 6, 2024
---विज्ञापन---
इन चार बातों का रखना होगा ध्यान
- ईरान ने वीजा में छूट केवल हवाई मार्ग से आने वाले भारतीय नागरिकों को दी है। अगर कोई नागरिक अन्य मार्गों से ईरान में प्रवेश करना चाहता है तो उसे वीजा लेना होगा।
- भारतीय नागरिक अधिकतम 15 दिन तक ईरान में रह सकते हैं। यह सुविधा छह महीने में एक बार ही मिलेगी।
- इसके अलावा, यदि कोई भारतीय नागरिक लंबे समय तक ईरान में रहना चाहते हैं या 6 महीने के भीतर कई बार ईरान जाता है तो उसे भारत में ईरान के संबंधित प्रतिनिधि से वीजा लेने की जरूरत पड़ेगी।
- ईरान ने वीजा में छूट केवल पर्यटन के उद्देश्य से आने वाले यात्रियों को दी है। अगर कोई भारतीय नागरिक किसी अन्य उद्देश्य, जैसे- पढ़ाई या व्यापार, के लिए ईरान जाते हैं तो उन्हें वीजा के लिए आवेदन करना पड़ेगा।
वीजा फ्री पहल का क्या है मकसद?
इस वीजा-फ्री पहल का मकसद भारत और ईरान के पर्यटन को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क को बढ़ाना है। ईरान ने दिसंबर में भारत के साथ रूस, संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, मलेशिया, ब्राजील, जापान, सिंगापुर और मैक्सिको समेत 33 देशों के लिए नए वीजा-छूट कार्यक्रम को मंजूरी दी थी। ईरानी संस्कृति मंत्री एज़ातुल्ला ज़र्गामी के मुताबिक, इस कदम का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और “ईरानोफोबिया अभियानों” को बेअसर करना है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं यमन के नए PM अहमद अवद बिन मुबारक, सत्ता परिवर्तन से क्या पड़ेगा भारत से रिश्तों पर असर
---विज्ञापन---