---विज्ञापन---

H1B Visa: अमेरिकी वीजा पाने का बेहतरीन मौका, जानें कैसे और इस नई सेवा का उठाएं लाभ

H1B Visa Renewal Pilot Program: वीजा रिन्यू होने में 6-8 हफ्ते का समय लगेगा। वीजा रिन्युअल का प्रोसेस आसान होने से 10 लाख लोगों को फायदा होगा।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Jan 30, 2024 13:09
Share :
American H1B Visa

Getting American H1B Visa becomes easier for Indians: भारतीयों के लिए अब अमेरिकी वीजा पाना आसान हो गया है। इसकी वजह यह है कि अमेरिका ने H-1B वीजा की रिन्युअल प्रक्रिया को आसान बना दिया है। अब आप वीजा रिन्युअल के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। H-1B वीजा के डोमेस्टिक रिन्युअल के लिए पायलट प्रोग्राम शुरू किया गया है। बता दें कि अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं जिन्हें इससे फायदा होगा। विजा के रिन्युअल प्रक्रिया को आसान बनाने का काम पहले से ही चल रहा था।

20 जनवरी से शुरू होकर 1 अप्रैल तक 3 महीने चलने वाले पायलट प्रोग्राम में 20 हजार लोगों का वीजा रिन्यू किया जाएगा। एक सप्ताह में 4 हजार लोग वीजा रिन्यू करा सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की तारीख 29 जनवरी, 5 फरवरी, 12 फरवरी, 19 फरवरी और 26 फरवरी है। H-1B वीजा रिन्यू करवाने के लिए आप डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। वहां जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी सबमिट करने होंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-दुकान में EVM मशीन मिलने का सच आया सामने, वायरल हुआ वीडियो

रिकॉर्ड संख्या में भारतीयों को वीजा

---विज्ञापन---

बता दें कि अमेरिका ने साल 2023 में रिकॉर्ड संख्या में भारतीयों को वीजा जारी किया था। पिछले साल 14 लाख भारतीय लोगों को वीजा मिला था। अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करने वाले हर 10 लोगों में एक भारतीय होते हैं। साल 2022 की तुलना में साल 2023 में 60 प्रतिशत ज्यादा आवेदन हुए थे।

क्या होता है एच-1बी वीजा

बता दें कि एच-1बी वीजा से अमेरिकी कंपनियों में विदेशी लोगों को ऐसी जॉब देने की अनुमति मिलती है जिनके लिए तकनीकी विशेषज्ञता की चाहिए होती है। भारत और चीन से हर साल हजारों की संख्या में लोग यह वीजा हासिल करते हैं। शुरू हुई नई सेवा अमेरिकी वीजा पाने का बेहतरीन मौका है। वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज भी मांगे गए हैं। जब वीजा की अवधि खत्म हो जाती है तो उसे रिन्यू कराना पड़ता है।

ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन को ढूंढो, इनाम पाओ, मनी लॉन्‍ड्रिंग में फंसे CM पर BJP का बड़ा हमला

HISTORY

Edited By

Shubham Singh

First published on: Jan 30, 2024 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें