इंडोनेशिया में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी कि शनिवार को इंडोनेशिया के सुलावेसी क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, इस भूकंप के बाद सुनामी की कोई आशंका नहीं जताई गई है।
यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई, जिसका केंद्र धरती की सतह से 109 किलोमीटर (68 मील) की गहराई में था। फिलहाल किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि या क्षति की कोई सूचना सामने नहीं आई है।
A magnitude 6.0 earthquake struck Indonesia’s Sulawesi region on Saturday, Indonesia’s Meteorology, Climatology and Geophysics Agency reported on the X platform, adding that there was no potential for a tsunami. | @Reuters pic.twitter.com/61hId4Be00
— The Philippine Star (@PhilippineStar) May 3, 2025
---विज्ञापन---
गौरतलब है कि इससे पहले भी 1 मई को इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। अर्थक्वेक अलर्ट के अनुसार, यह भूकंप सुबह 5 बजकर 8 मिनट पर आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.10 मापी गई थी। उस समय भी किसी प्रकार की जानमाल की हानि की सूचना नहीं मिली थी। भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 278 किलोमीटर गहराई में उत्तर दिशा की ओर था।
🔔#Earthquake (#gempa) M6.2 occurred 155 km W of #Gorontalo (#Indonesia) 7 min ago (local time 20:51:45). More info at:
📱https://t.co/QMSpuj6Z2H
🌐https://t.co/WHuJO9wv4p
🖥https://t.co/LnlMiNQSSD pic.twitter.com/b0LHW26i5r— EMSC (@LastQuake) May 3, 2025
बता दें कि इंडोनेशिया में आए भूकंप में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है और ना ही किसी के घायल होने की सूचना सामने आई है। वहीं स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियों का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई थी। भूकंप के बाद आने वाले संभावित झटके के लिए भी लोगों को आगाह कर दिया गया था। हालांकि लोगों ने राहत की सांस तब ली तब प्रशासन की तरफ से बताया गया कि सुनामी का खतरा नहीं है।