Indian Currency In Other Countries: दुनिया के हर देश की अपनी मुद्रा होती है और अन्य देशों में उसकी कीमत से ही उसे पहचान मिलती है। वैसे तो सबसे शक्तिशाली मुद्रा डॉलर को माना जाता है, क्योंकि दुनियाभर में ज्यादातर विदेशी भुगतान डॉलर में ही किया जाता है। भारतीय करेंसी की कीमत कुछ देशों में कम तो कुछ देशों में बहुत ज्यादा होती है। दुनिया में ऐसे कई देश हैं, जहां पर भारतीय करेंसी की कीमत वहां की करेंसी से कई गुना ज्यादा है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप इन देशों में घूमने जाएं तो कम पैसों में खूब मजे ले सकते हैं। भारत की करेंसी दुनिया में 38वे नंबर पर आती है, लोकप्रियता के मामले में यह चौथे स्थान पर है।
कम पैसों में घूम सकते हैं वियतनाम
वियतनाम बेहद खूबसूरत देश है। अगर आप वियतनाम घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप कम पैसों में खुलकर वियतनाम में मजे कर सकते हैं। वियतनाम में 100 रुपये की कीमत 31,765 वियतनामी डोंग है।
यह भी पढ़ें: क्या नाक से किसी को सीटी बजाते देखा है कभी?
श्रीलंका में 100रुपये की कीमत 277 रुपये
भारतीय करेंसी की कीमत पड़ोसी देश नेपाल में भी ज्यादा है। नेपाल में भारत के 100 रुपये वहां के 159 नेपाली रुपये के बराबर हैं। वहीं श्रीलंका में भारत के 100रुपये की कीमत 277 रुपये है। अगर आप श्रीलंका और नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बहुत ही सस्ते में घूम सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं जुनून! 10 साल का रामभक्त स्केटिंग करके जा रहा रामलला के दर्शन करने
जेब पर भार डाले बिना घूमें
अपनी सांस्कृतिक धरोहर और खूबसूरत प्रकृति के अद्भुत नजारों के लिए इंडोनेशिया बेहद प्रसिद्ध है। अगर आप इंडोनेशिया घूमने की सोच रहे हैं तो जेब पर भार डाले बिना आप आसानी से घूम सकते हैं। वहीं पाकिस्तान में भी भारत की करेंसी की वैल्यू ज्यादा है। पाकिस्तान में भारत के 100 रुपये की कीमत 210 रुपये है।