---विज्ञापन---

Canada: ‘बिना जांच के ही भारत को ठहरा दिया दोषी’, भारतीय राजदूत ने कनाडा को दिया करारा जवाब

Indian Ambassador on Hardeep Singh Nijjar Murder Canada India Relations: भारत के राजदूत ने कनाडा से अपने आरोपों के समर्थन में सबूत देने को कहा और नाराजगी जताई।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Nov 25, 2023 16:23
Share :

Indian Ambassador on Canada: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा द्वारा भारत पर आरोप लगाए जाने पर कनाडा में भारतीय राजदूत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कनाडा ने जांच के बिना ही भारत को दोषी ठहरा दिया। कनाडा में भारत के उच्चायु्क्त संजय कुमार वर्मा ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा दिए गए हर एक सबूत पर गंभीरता से गौर करेगा। उन्होंने कहा कि हत्या के इस मामले में सहयोग से भारत ने मना नहीं किया है। भारत ने हमेशा कहा है कि अगर आपके पास कोई ठोस सबूत है तो हमें दीजिए। साथ ही उन्होंने कनाडा के आरोपों पर नाराजगी जताई। उन्होंने पूछा कि क्या इसे ही यहां (कनाडा में) रूल ऑफ लॉ (कानून का राज) कहते हैं। उन्होंने कनाडा से अपने आरोपों के समर्थन में सबूत देने को कहा।

यह बातें उन्होंने कनाडा के एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहीं। इंटरव्यू में कनाडा की एंकर ने उनसे सवाल किया कि अगर निज्जर की हत्या में भारत का हाथ नहीं है तो वह जांच से पीछे क्यों भाग रहा है। संजय कुमार ने इसपर कहा कि भारत कभी भागा नहीं है। उन्होंने पूछा कि क्या आप इसी को कानून का राज कहते हैं, जिसमें किसी को बिना जांच के ही दोषी करार दे दिया जाए। आप किसी को दोषी बताकर फिर सहयोग करने के लिए कहेंगे तो वह इसका क्या जवाब देगा?

---विज्ञापन---

देखें-कनाडा ने भारत पर क्या आरोप लगाया

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-क्या आपको भी हुआ था Covid-19? ब्रेन पर पड़े असर को लेकर वैज्ञानिकों ने किया बड़ा दावा

क्या है दोनों देशों के बीच तनाव की वजह

बता दें कि कनाडा के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के संबंध बहुत खराब हो गए हैं। इसकी शुरुआत तब हुई जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाए कि कनाडा की धरती पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है। भारत ने कनाडा के आरोपों को खारिज करते हुए इसे गलत बताया था। इसके बाद कनाडा ने एक सीनियर भारतीय राजनयिक को देश छोड़ने के लिए कह दिया। भारत ने भी जैसे को तैसा कदम उठाया और कनाडा के एक राजनयिक को बाहर निकाल दिया। भारत ने कनाडा की वीजा सेवाओं को भी रद्द करते हुए उसके 41 राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए कहा था। 18 जून को कनाडा के सरे में गुरुद्वारे के बाहर हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें-Explainer: पैसे के लिए इस हद तक गिर गया पाकिस्तान, 2 लाख 30 हजार दो और छोड़ दो देश! समझिए पूरा मामला

HISTORY

Written By

Shubham Singh

First published on: Nov 25, 2023 03:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें