भारत ने पाकिस्तान के मिसाइल अटैक का मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने पाकिस्तान पर मिसाइल दागी है, जिससे दुश्मन देश के 4 एयरबेस तबाह हो गए हैं। एक लॉन्च पैड भी ध्वस्त किया गया है। रावलपिंडी में नूरखान एयरबेस, मुरीद एयरबेस चकवाल और आदमपुर एयरबेस पंजाब प्रांत, रफीकी एयरबेस शरकोट को भारत के मिसाइल अटैक से नुकसान पहुंचा है।
कहा जा है कि लॉन्च पैड तबाह से ही ड्रोन और मिसाइल अटैक भारत पर किए जा रहे थे। वहीं भारत के मिसाइल अटैक के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि भारत ने 4 एयरबेस तबाह किए हैं, अब मुंहतोड़ जवाब देंगे। नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की बैठक बुला ली है। चर्चा है कि इस बैठक में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर फैसला लिया जा सकता है।
बता दें कि नेशनल कमांड अथॉरिटी पाकिस्तान की सबसे बड़ी संस्था है। इस संगठन को देश के परमाणु हथियार बनाने, कंट्रोल करने, सिक्योरिटी करने और इस्तेमाल करने की जिम्मेदारी मिली हुई है। इस संगठन की स्थापना साल 2000 में की गई थी। परमाणु हथियार इस्तेमाल करना है या नहीं, इसका फैसला संगठन से विचार विमर्श करने के बाद ही लिया जा सकता है।
#WATCH | Pakistani Posts and Terrorist Launch Pads from where Tube Launched Drones were also being launched, have been destroyed by the Indian Army positioned near Jammu: Defence Sources
---विज्ञापन---(Source – Defence Sources) pic.twitter.com/7j9YVgmxWw
— ANI (@ANI) May 10, 2025
पाकिस्तान ने भारत पर दागे ड्रोन-मिसाइल
बता दें कि पाकिस्तान ने बीती रात लगातार तीसरे दिन भारत पर ड्रोन और मिसाइल से अटैक किया। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे भारतीय राज्यों में हमले कर रहा है। पंजाब, गुजरात, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में पिछले 3 दिन से पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइल दाग रहा है। भारतीय सेना भी अपने एयर डिफेंस सिस्टम से हमले को नाकाम कर रही है। पाकिस्तानी सेना ने बीती रात LOC के उस पार से जम्मू-कश्मीर के 6 सेक्टर उरी, तंगधार, केरन, मेंढर, नौगाम, आरएसपुरा, अरनिया और पुंछ में फायरिंग भी की।
यह भी पढ़ें:भूखे मर रहे लोग, हजारों करोड़ का कर्ज…जानें ‘कंगाल’ पाकिस्तान के पास कितने दिन का खाना-पानी?
पाकिस्तान ने बीती रात करीब साढ़े 8 बजे हमला करना शुरू किया था। गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के 26 शहरों में हमला किया गया है। श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपोरा एयरफोर्स स्टेशन पर भी ड्रोन दागे गए, लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान के हर हमले का जवाब दे रही है। भारतीय सेना लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) से हो रही फायरिंग का भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
यह भी पढ़ें:चीन ने भी तोड़ा पाकिस्तान का दिल, जानें भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या बोला ड्रैगन?