Shanghai to Delhi Flight Schedule: भारत और चीन के संबंधों में सुधार आने लगा है और 5 साल बाद दोनों देशों के पहले हवाई सेवाएं भी शुरू हो गई हैं. पहले 26 अक्टूबर से इंडिगो एयरलाइंस ने कोलकाता से गुआंगजू के लिए नॉन-स्टॉफ फ्लाइट शुरू की थी और आज 10 नवंबर को दिल्ली से भी गुआंगजू के लिए फ्लाइट शुरू हो गई. वहीं दूसरी ओर, 9 नवंबर से चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस ने शंघाई से दिल्ली की फ्लाइट शुरू की है, जिसका किराया एयरलाइंस के अनुसार अलग-अलग हो सकता है और यह 15 हजार से लेकर 25000 तक हो सकता है.
After a 5-year hiatus, China Eastern Airlines took off for New Delhi, re-establishing a direct air connectivity between Asia's two largest economies.
At 13:02 pm on Sunday, China Eastern Airlines flight MU563, operated by registration B-8226 that carried 248 passengers, departed… pic.twitter.com/SUJIm853aM---विज्ञापन---— FL360aero (@fl360aero) November 9, 2025
यह रहेगा फ्लाइट का टाइम शेड्यूल
भारत की ओर से चीन के लिए फ्लाइट शुरू करने वाली पहली कंपनी इंडिगो एयरलाइंस हैं और चीन की ओर से भारत के लिए फ्लाइट शुरू करने वाली पहली कंपनी चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस है, जिसकी पहली फ्लाइट MU564 ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुक्रवार शाम करीब 7 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरी थी, जो शनिवार सुबह करीब 4 बजकर 10 मिनट पर शंघाई के पुडोंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची और वापसी में फ्लाइट ने शनिवार दोपहर को 12 बजकर 30 मिनट पर उड़ानी भरी और रविवार शाम करीब 6 बजे दिल्ली पहुंची.
✈️🇮🇳🇨🇳दिल्ली और शंघाई के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू ✅
शंघाई में भारत के काउंसिल जनरल @PratikMathur1 ने पहले यात्रियों के आगमन पर उनका स्वागत किया।#IndiaChina #Aviation #Shanghai #NewDelhi
✈️🇮🇳🇨🇳 pic.twitter.com/6ZI2HJYbig---विज्ञापन---— Madhurendra kumar मधुरेन्द्र कुमार (@Madhurendra13) November 10, 2025
सप्ताह में 3 दिन ही उड़ेगी फ्लाइट
बता दें कि चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की शंघाई से दिल्ली के लिए फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन बुधवार, शनिवार और रविवार को उड़ान भरेगी. वहीं जनवरी 2026 तक मांग और यात्रियों की संख्या के आधार पर फ्लाइट को सप्ताह में 5 दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलाने की योजना है. शंघाई से चाइन के बीच ढाई घंटे का सफर है, वहीं फ्लाइट में यात्रियों को Wi-Fi और मैसेजिंग सर्विस दी जाएगी. बता दें कि कोरान महामारी और भारत-चीन सीमा को लेकर गलवान में हुए सैन्य संघर्ष और तनाव के चलते फ्लाइट को बंद कर दिया गया था.
VIDEO | Shanghai: Consul General of India in Shanghai, Pratik Mathur (@PratikMathur1), welcomes the first set of passengers as direct flights between New Delhi and Shanghai resume after over half a decade.#IndiaChinaFlights #DelhiShanghai #TravelResumes
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2025
(Source – Third party)… pic.twitter.com/RPkXPLBTQ0
कैसे सुधरेंगे दोनों देशों के संबंध?
बता दें कि शंघाई से दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू होने से दोनों देशों के बीच व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे अर्थव्यवस्था का विकास होगा. वहीं दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी होगा. 1962 के युद्ध के बाद भारत और चीन के व्यापारिक संबंध बने, जो आगे चलकर काफी मजबूत हुए, लेकिन जून 2020 में भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के कारण संबंध खराब हुए. करीब 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद भारत ने चीन से संबंध तोड़ते हुए हवाई सेवाएं सस्पेंड कर दी थीं.










