---विज्ञापन---

India Canada Row: ‘भारत लोगों का जीवन कठिन बना रहा’…राजनयिकों को लेकर विवाद पर बोले कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो

India Canada diplomatic row: राजनयिक विवाद के बीच कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बयान जारी किया है। ट्रूडो का कहना है कि भारत दोनों देशों के लाखों लोगों की लाइफ कठिन बना रहा है। भारत के खिलाफ ये तीखा बयान फिर से संबंधों पर असर डाल सकता है। इससे वीजा सेवाओं पर असर पड़ सकता है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 21, 2023 07:04
Share :
India Canada Relation, India Canada Dispute
भारत और कनाडा के रिश्ते लगातार कमजोर हो रहे हैं। फोटो क्रेडिट-एएनआई

India Canada diplomatic row: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर भारत के खिलाफ तीखा बयान दिया है। ट्रूडो ने राजनयिक विवाद के बीच कहा है कि भारत की कार्रवाइयां दोनों देशों में रह रहे लाखों लोगों का जीवन कठिन बना रही है। इससे वीजा सेवाओं पर असर हो सकता है। इन सेवाओं में देरी हो सकती है। ट्रूडो का बयान 41 राजनयिकों को वापस बुलाए जाने के बाद आया है।

कनाडा ने इस बीच कहा कि भारत की ओर से धमकी दी गई थी। भारत ने कनाडाई राजनयिकों की छूट वापस लेने को लेकर दबाव बनाया था। अब ट्रूडो ने कहा है कि भारत और कनाडा में लाखों लोगों की लाइफ को कठिन बनाने की कोशिश हो रही है। भारत कूटनीति के बुनियादी सिद्धांत का उल्लंघन कर रहा है। जो सही नहीं है। ओंटारियों के ब्रैंपटन में कनाडाई पीएम मीडिया से रूबरू हुए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-घुटने लगा ‘दम’…दिल्ली का AQI 195 पहुंचा, NCR में फरीदाबाद की हवा सबसे खराब; आज से बिगड़ सकते हैं हालात

इस दौरान कहा कि मुझे उन लाखों कनाडाई लोगों की चिंता है, जो कहीं न कहीं भारतीय उपमहाद्वीप से ताल्लुक रखते हैं। मुझे उन लोगों की भलाई और खुशी की चिंता है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनयिकों के वापस आने से अब यात्रा और व्यापार में दिक्कतें होंगी। जो भारतीय कनाडा में पढ़ रहे हैं, उनके लिए भी मुश्किलें होंगी। चंडीगढ़, मुंबई और बेंगलुरु में अपने वाणिज्य दूतावासों में भी कनाडा अब निजी सेवाओं पर रोक लगाएगा।

---विज्ञापन---

कनाडा की आबादी में 5 फीसदी इंडियन

कनाडा ने अपने भारत में रह रहे नागरिकों को भी नई दिल्ली स्थित उच्चायोग जाने की बात कही है। बता दें कि कनाडा में लगभग 20 लाख भारतीय रहते हैं, जो उसकी आबादी का 5 फीसदी हैं। कनाडा में लगभग हर साल हजारों भारतीय स्टूडेंट जाते हैं। स्टडी परमिट होल्डर्स लगभग 40 फीसदी हैं। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के उस आरोप को खारिज कर दिया था, जिसमें वियना समझौते के उल्लंघन का आरोप था।

ट्रूडो के आरोपों के बाद खराब हुआ माहौल

भारत ने कहा था कि वह दोतरफा राजनयिक समानता सुनिश्चित करना चाहता है। भारत ने कहा था कि वह समता के कार्यान्वयन को अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के उल्लंघन का प्रयास नहीं कर रहा है। भारत के खिलाफ कनाडा की पीएम ने गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद से संबंध खराब हो रहे हैं। ट्रूडो ने कहा था कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के एजेंटों का हाथ है। भारत ने इन आरोपों को खारिज किया था। निज्जर को 2020 में आतंकी घोषित किया गया था।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 21, 2023 07:04 AM
संबंधित खबरें