Imran Khan in Trouble : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के मुखिया इमरान खान पर 9 मई 2023 को हुई हिंसा के मामले में बड़ा आरोप लगा है। इमरान खान पर सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की साजिश, विद्रोह के लिए लोगों को उकसाने के तहत ‘आपराधिक साजिश’ रचने का गंभीर आरोप लगा है।
लाहौर पुलिस ने 9 मई की घटनाओं की अपनी जांच में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले, लोगों को हिंसा के लिए उकसाने का मास्टरमाइंड इमरान खान को बताया है। इमरान को दंगा भड़काने, उकसाने, विद्रोह को बढ़ावा देने और पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने के प्रयास समेत 9 अपराधों का सामना करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी कानून में ऐसे मामलों में मौत की सजा तक का प्रावधान है।
गौरतलब है कि इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने के बाद 9 मई को पाकिस्तान में कई जगहों पर उनके सर्मथकों ने हिंसक प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सेना और सरकार की कई इमारतों को भी निशाना बनाया। इसमें रावलपिंडी का सैन्य हेडक्वार्टर भी शामिल था।
आपको बता दें कि इमरान खान 5 अगस्त से पंजाब के अटक जेल में बंद हैं। तोशाखाना (उपहार) मामले में गिरफ्तारी के बाद उन्हें तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद इमरान खान को ऊपरी अदालत से जमानत मिल गई, लेकिन उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई। इमरान खान को तत्काल आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के सिफर मामले में गिरफ्तारी के बाद इमरान खान ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी डाली है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें