---विज्ञापन---

इमरान खान ने दूसरी पत्नी को ईमेल से भेज दिया था तलाक, पूर्व निजी सहायक ने किया चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली: पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के करीबी सलाहकार अवन चौधरी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। अवन के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री ने कथित तौर पर बुशरा बीबी के सुझाव पर ईमेल द्वारा रेहम खान को तलाक दे दिया था। पूर्व पीटीआई नेता ने इमरान खान और उनकी वर्तमान पत्नी बुशरा बीबी से जुड़े […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 4, 2023 20:50
Share :
Imran Khan Reham Khan Bushra Bibi Awn Chaudhry
Imran Khan Reham Khan Bushra Bibi Awn Chaudhry

नई दिल्ली: पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के करीबी सलाहकार अवन चौधरी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। अवन के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री ने कथित तौर पर बुशरा बीबी के सुझाव पर ईमेल द्वारा रेहम खान को तलाक दे दिया था। पूर्व पीटीआई नेता ने इमरान खान और उनकी वर्तमान पत्नी बुशरा बीबी से जुड़े निकाह मामले में अपना बयान दर्ज करते हुए यह बात कही। इमरान खान और बुशरा बीबी के कथित गैर-इस्लामिक निकाह का खुलासा एक पाकिस्तानी नागरिक मुहम्मद हनीफ द्वारा कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद हुआ।

निजी सहायक और राजनीतिक सचिव थे अवन चौधरी 

पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, खान ने बुशरा से फरवरी 2018 में शादी की थी। वह उनकी तीसरी पत्नी हैं। खान के दोस्त जुल्फी बुखारी और पार्टी के पूर्व नेता अवन चौधरी ने कहा है कि निकाह मुफ्ती सईद ने लाहौर में कराया था। वे दोनों खान की शादी के गवाह भी बने। अवन ने कहा कि वह खान के निजी सहायक और राजनीतिक सचिव थे।

बुशरा बीबी की सलाह पर लिया फैसला 

उन्होंने कहा- मैं इमरान खान के सभी व्यक्तिगत और राजनीतिक मामलों को देखता था। खान और रेहम का तलाक 2015 में हुआ था। बुशरा बीबी ने इमरान खान से कहा कि वह रेहम खान को फौरन तलाक दे दें क्योंकि यही उनके लिए बेहतर था। बुशरा बीबी की सलाह पर खान ने रेहम को ईमेल के जरिए तलाक दे दिया। अवन ने कहा कि खान की पूर्व पत्नी उस समय पाकिस्तान में नहीं थी।

इमरान ने कहा- बुशरा बीबी का तलाक हो चुका था

उन्होंने यह भी कहा कि खान तलाक के बाद व्यथित होने लगे। इसके बाद खान ने 31 दिसंबर, 2017 तक बुशरा बीबी से मिलना जारी रखा और घोषणा की कि वह 1 जनवरी, 2018 को उनसे शादी करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, “उन्होंने मुझे शादी की व्यवस्था करने के लिए कहा। मैं इमरान खान की बातों से हैरान था और कहा कि बुशरा बीबी पहले से शादीशुदा थीं, लेकिन इमरान खान ने मुझे बताया कि बुशरा बीबी का तलाक हो चुका है।” पीटीआई के पूर्व नेता के अनुसार, बुशरा बीबी के साथ खान का निकाह 1 जनवरी, 2018 को लाहौर में संपन्न हुआ था और वह इसके गवाह थे।

एनिवर्सरी पर दिया तलाक

कई साल पहले रेहम ने दावा किया था कि उन्होंने इमरान खान से पिछले साल शादी की सालगिरह का तोहफा मांगा था, लेकिन उन्होंने इसके बदले उन्हें तलाक दे दिया। रेहम ने कहा- उन्होंने 31 अक्टूबर को मजाक में कहा था कि उन्हें शादी की सालगिरह से पहले तोहफा चाहिए। उन्होंने मुझे इसके बजाय तलाक दे दिया।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: May 04, 2023 08:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें