Iceland volcano: आइसलैंड के रेक्जेन्स में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि कई महीनों से भूकंप की गतिविधियां जारी रहने के कारण रेक्जेन्स प्रायद्वीप में यह विस्फोट हुआ है। जानकारी के अनुसार यह विस्फोट ग्रिंडाविक से लगभग 4 किलोमीटर उत्तर पूर्व में हुआ है।
मौसम विभाग की मानें तो यह विस्फोट सोमवार रात को आए भूकंप के बाद हुआ है। ज्वालामुखी की दरार लगभग 3.5 किमी. है। इस दरार में करीब 100 से 200 क्यूबिक मीटर प्रति सैकंड की दर से बह रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो यह विस्फोट पहले हुए विस्फोटों की तुलना में कई गुना बड़ा है। हालांकि खतरे के बावजूद बड़ी संख्या में लोग खतरे को देखने के लिए आए हैं।
41 सड़कें बंद
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सरकार ने देश में इमरजेंसी लगा दी है। ज्वालामुखी से होने वाले खतरे का पता लगाने के लिए एक हेलीकाॅप्टर भेजा गया गया है ताकि संभावित खतरे से निपटा सके। इसके साथ ही एडवाइजरी जारी कर ज्वालामुखी के आसपास के क्षेत्रों में जाने पर पाबंदी लगाई है। ज्वालामुखी और उसके आसपास की सभी सड़कें बंद कर दी गई ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। प्रशासन ने ऐहतियात बरतते हुए 4 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया है।