---विज्ञापन---

राष्ट्रपति को देना पड़ा इस्तीफा, हंगरी में चाइल्ड एब्यूज केस में दोषी को किया था माफ

Hungary President Resigns: हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पिछले साल चाइल्ड एब्यूज के एक केस में दोषी शख्स को क्षमादान दिया था।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Feb 11, 2024 08:37
Share :
Former President of Hungary Katalin Novak
Former President of Hungary Katalin Novak

Hungary President Resigns : हंगरी की राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह कदम एक बच्चे के यौन उत्पीड़न के एक मामले को छिपाने में मदद करने वाले शख्स को माफी देने के लिए बनाए जा रहे दबाव के चलते उठाया है। नोवाक को प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान का करीबी माना जाता है। विपक्षी नेता इसे लेकर राष्ट्रपति पर दबाव बना रहे थे और शुक्रवार की शाम को राष्ट्रपति पैलेस के बाहर प्रदर्शन भी हुए थे।

---विज्ञापन---

46 वर्षीय नोवाक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि मैं अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं। उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं जिन्हें मैंने दुख पहुंचाया है। मैं उन पीड़ितों से भी माफी मांगती हूं जिन्हें लगता है कि मैंने उनका समर्थन नहीं किया। मैं बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के पक्ष में हमेशा से थी, अब भी हूं और हमेशा रहूंगी। बता दें कि कैटलिन नोवाक हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति हैं। उन्होंने मार्च 2022 में इस पद की शपथ ग्रहण की थी।

जानिए क्या है पूरा मामला?

यह विवाद तब शुरू हुआ था जब एक चिल्ड्रेंस होम के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को क्षमादान दिया गया था। उसका बॉस बच्चों का यौन उत्पीड़न करता था और। बॉस की इन हरकतों को छिपाने में पूर्व डिप्टी डायरेक्टर ने मदद की थी। उसे क्षमादान देने का फैसला पिछले साल अप्रैल में पोप की बुडापेस्ट यात्रा के दौरान किया गया था। जब से यह बात सामने आई है तब से विपक्षी नेता कैटलिन नोवाक से इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे।

शुक्रवार की शाम प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति पैलेस के बाहर जमा हो गए थे। नोवाक तब कतर में वर्ल़्ड वाटर पोलो चैंपियनशिप में कजाकिस्तान बनाम हंगरी के मैच में शामिल होने गई थीं। जानकारी मिलते ही वह बुडापेस्ट लौटीं। वापस आते ही उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। इसके कुछ देर बाद ही प्रधानमंत्री ओरबान की एक और सहयोगी जुडित वारगा ने भी इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। वारगा ने न्याय मंत्री रहते हुए क्षमादान की याचिका को अनुमति दी थी।

पीएम से भी मांगी सफाई

इसके अलावा प्रधानमंत्री ओरबान से भी स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिना प्रधानमंत्री की अनुमति के इतना अहम फैसला नहीं लिया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि कैटलिन नोवाक को पिछले साल फोर्ब्स मैगजीन ने हंगरी के सार्वजनिक जीवन में सबसे प्रभावशाली महिला नामित किया था। अब जब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है तो राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी फिलहाल के लिए संसद के स्पीकर लास्जलो कोवर को दी गई है।

ये भी पढ़ें: Imran Khan को जेल में मारने की साजिश!

ये भी पढ़ें: 10 प्वाइंट्स में जानिए पाकिस्तान के हालात

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में इमरान की सरकार बनना तय!

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Feb 11, 2024 08:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें