---विज्ञापन---

बचपन में अंकल से सुनी कहानी, अब ढूंढ निकाला हिटलर का ‘खजाना’

Nazi Army Panzer Tank Found: पोलैंड के इस शख्स को बचपन में उनके अंकल ने इस बारे में कहानियां सुनाई थी, तभी से वह इसकी तलाश में जुट गया था।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 19, 2023 17:46
Share :
Nazi Army Panzer Tank
Nazi Army Panzer Tank

Nazi Army Panzer Tank Found: पोलैंड में ​हिटलर का एक छिपा हुआ ‘खजाना’ मिला है। 80 साल से यह नदी में ‘जल समाधि’ लिए हुआ था, मगर अब इसे ढूंढ लिया गया है। बाजार में इसकी कीमत 1300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा मानी जा रही है।

दरअसल पोलैंड की जारना निदा नदी में से नाजी सेना का एक टैंक मिला है, जो बीते 8 दशक से पानी में डूबा हुआ था। यहां के लोगों का हमेशा से मानना था कि इस नदी ने हिटलर की सेना के 3 टैंक निगल लिए थे, अब उनके किस्से सच साबित हुए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: हमास के कब्जे से बंधकों को छुड़ाएगा भारत! इजरायल ने मांगी मदद

तिजौरी भर सकता यह टैंक

कहा जाता है कि सोवियत सेना से बचकर भागते हुए हिटलर की नाजी सेना के मंहगे वाहन जारना निदा नदी में डूब गए थे। इतिहास में रुचि रखने वाले लोग बरसों से इन कहानियों को सच मानते हुए इनकी तलाश में जुटे हुए थे। 1990 और 2003 में उन्हें कुछ सफलता भी मिली, लेकिन हमेशा यही माना गया कि अभी एक  टैंक इस नदी में अभी भी मौजूद है, जो बेहद खास है। अब तलाश में जुटे लोगों को बर्जपैंथर टैंक मिला है। यह टैंक बेहद खास है और तिजौरी भर सकता है, क्यों​कि 2 साल पहले जर्मनी में भी ऐसा ही टैंक मिला था, जो 15 मिलियन यूरो यानी करीब 1300 करोड़ रुपये में बिका था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: इजरायल की तुलना ISIS से की गई, मशहूर कॉमेडियन का वीडियो वायरल

अंकल से सुनी थी कहानी

इस टैंक को ढूंढ निकालने वाली फर्म कंपनी पैंजर फार्म के टेक्निकल मैनेजर माइकल केसकी ने अपने अंकल से इस टैंक के बारे में सुना था। इसके बाद ही उन्होंने इसे ढूंढ निकालने की तैयारी शुरू की थी। माइकल उस कहानी को कुछ इस तरह बयां करते हैं, ‘एक ऐसा टैंक था, जो दूसरे टैंक को खींचता था। एक बुजुर्ग शख्स ने मेरे अंकल से कहा था कि यह एक पैंथर टैंक था।’ माइकल के अंकल ने वह जगह भी बताई थी, जहां यह टैंक हो सकता था। हालांकि कुछ महीने पहले ही उन्हें इस टैंक की सटीक जगह का पता चला।

यह भी पढ़ें: Gaza Hospital Attack: इजराइल ने जारी किया ऑडियो, बेनकाब हुआ फिलिस्तीन का इस्लामिक जिहाद

आखिर क्यों है खास?

बर्ज पैंथर टैंक इसलिए भी खास है, क्योंकि इससे पहले सिर्फ एक ही टैंक के बारे में पता है। इस टैंक को 1943 में लॉन्च किया गया था। नाजी सेना के सामने समस्या थी कि जंग में क्षतिग्रस्त होने वाले टैंक को वापस कैसे लाया जाए, इसके लिए बर्ज पैंथर लाया गया। कहा जाता है कि यह भारी से भारी टैंक को भी खींच सकता था। कहा जाता है कि 1944 तक नाजी सेना के पास 5 ऐसे टैंक थे।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 19, 2023 05:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें