---विज्ञापन---

दुनिया

बांग्लादेश में ईशनिंदा के नाम पर हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार, 6 महीने में दर्ज हुए 71 मामले

बांग्लादेश में बीते कई दिनों से हिंसा जारी है. वहीं, अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ भी हिंसा हो रही है. जिसने अब अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों की चिंता बढ़ा दी है. ह्यूमन राइट्स कांग्रेस फॉर बांग्लादेश माइनॉरिटीज (HRCBM) की एक ताजा रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जून 2025 से दिसंबर 2025 के बीच हिंदुओं के खिलाफ ईशनिंदा के कम से कम 71 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

Author Written By: Versha Singh Updated: Dec 27, 2025 21:40

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में बीते कई दिनों से हिंसा जारी है. वहीं, अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ भी हिंसा हो रही है. जिसने अब अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों की चिंता बढ़ा दी है. ह्यूमन राइट्स कांग्रेस फॉर बांग्लादेश माइनॉरिटीज (HRCBM) की एक ताजा रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जून 2025 से दिसंबर 2025 के बीच हिंदुओं के खिलाफ ईशनिंदा के कम से कम 71 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

वहीं, रिपोर्ट में इन घटनाओं की लोकेशन के बारे में भी जानकारी दी गई है. जिसमें रंगपुर, चटगांव, चांदपुर, लालमोनिरहाट, दिनाजपुर, खुलना, सुनामगंज, गाजीपुर, टांगाइल, कोमिल्ला और सिलहट प्रमुख क्षेत्र हैं.

---विज्ञापन---

रिपोर्ट में सामने आए कई तथ्य

रिपोर्ट के सामने आने के बाद मानवाधिकार संगठनों का बयान भी आया है. उन्होंने कहा कि यह महज अलग-अलग घटनाएं नहीं बल्कि हिंदू अल्पसंख्यकों की एक संरचनात्मक असुरक्षा को उजागर करती हैं.

वहीं, सामने आई रिपोर्ट में 18 दिसंबर 2025 को हुई दीपू दास की घटना को सबसे भयावह घटना बताया गया है, जहां मयमनसिंह के भालुका में ईशनिंदा के आरोप में 30 साल के दीपू चंद्र दास की भीड़ ने पीट-पीट कर दी गई है और उसके बाद उनके शव को आग के हवाले कर दिया गया.

---विज्ञापन---

बांग्लादेश में अब तक हुई कई लोगों की गिरफ्तारी

रिपोर्ट में कई लोगों की गिरफ्तारी का भी जिक्र किया गया है जिसमें 19 जून 2025 को बरिशाल के अगलझारा में तमाल बैद्य की गिरफ्तारी, 22 जून को चांदपुर के मतलाब में शांतों सूत्रधार के खिलाफ विरोध मार्च, 27 जुलाई 2025 को रंगपुर के बेटगारी यूनियन में 17 वर्षीय रंजन रॉय की गिरफ्तारी के बाद 22 हिंदू घरों में तोड़फोड़, 4 सितंबर 2024 को खुलना के सोनाडांगा में 15 वर्षीय उत्सव मंडल पर कथित तौर पर सुरक्षा बलों की मौजूदगी में हुई बर्बर पिटाई जैसे मामले शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- दीपू दास, अमृत मंडल के बाद बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक पर हमला, भारतीयों ने लगाई मदद की गुहार

ये हिंसा और आरोप किसी एक क्षेत्र तक सीमित नहीं हैं, बल्कि रंगपुर, चटगांव, खुलना और सिलहट समेत 30 से अधिक जिलों में फैले हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 90% आरोपी हिंदू हैं जिनमें 15 से 17 साल के बच्चे बी शामिल हैं.

First published on: Dec 27, 2025 09:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.