ब्रिटेन के लंदन स्थित हीथ्रो हवाई अड्डा 21 मार्च को पूरे दिन बंद रहा, जिससे हजारों उड़ानें प्रभावित हुईं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 1300 से अधिक उड़ानों पर इसका असर पड़ा, जिनमें से कई उड़ानें रद्द कर दी गईं, दूसरी जगह मोड़ी गईं या वापस लौटा दी गईं। यह समस्या कई दिनों तक बनी रहने की आशंका जताई जा रही है।
फ्लाइट्स पर पड़ा व्यापक असर
जब एयरपोर्ट बंद करने की घोषणा हुई, उस समय करीब 120 विमान हीथ्रो एयरपोर्ट की ओर उड़ान भर रहे थे। इन विमानों को या तो वापस लौटना पड़ा या फिर किसी अन्य एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया। कई फ्लाइट्स को लंदन के पास गैटविक, पेरिस के चार्ल्स डी गॉल और आयरलैंड भेजा गया।
आखिर क्यों अचानक बंद हुआ एयरपोर्ट?
दरअसल, हीथ्रो हवाई अड्डे के पास स्थित एक बिजली सबस्टेशन में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और एयरपोर्ट पर बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। यह आग रात करीब 11 बजे लगी, जिसके बाद 10 दमकल गाड़ियां और कई फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे। करीब 150 लोगों को सुरक्षित बचाया गया। सुबह 8 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
Heathrow Airport shut down after fire in local Sub Station.
---विज्ञापन---𝐆𝐁𝐍𝐞𝐰𝐬 reporting that the station uses Lithium batteries instead of Diesel, and it’s these batteries that have exploded.
Well done to the green lobby and all the NetZero nutters.
BRITAIN IS NOW CLOSED. pic.twitter.com/ThKvH3wlvD
— TAXILEAKS©🎗️🇬🇧 (@taxi_leaks) March 21, 2025
फ्लाइट संचालन पर प्रभाव
बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण विमान संचालन अचानक रोकना पड़ा। फ्लाइटरडार 24 के अनुसार, हीथ्रो से आने-जाने वाली कम से कम 1350 उड़ानें प्रभावित हुईं। इस आग का असर कई दिनों तक रहने की संभावना है। बिजली गुल होने के कारण एक लाख से अधिक घरों में रातभर बिजली नहीं थी, हालांकि बाद में अधिकांश घरों में आपूर्ति बहाल कर दी गई। हालांकि, लगभग 4000 घर ऐसे थे, जहां अब भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।
एयर इंडिया की उड़ानों पर असर
एयर इंडिया ने जानकारी दी कि मुंबई से लंदन हीथ्रो जाने वाली AI129 फ्लाइट मुंबई वापस लौट आई। दिल्ली से आने वाली AI161 को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया। इसके अलावा, आज सुबह की AI111 सहित 21 मार्च को लंदन हीथ्रो से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।