सियोल: सियोल में हैलोवीन समारोह में शनिवार रात सैकड़ों लोगों को दिल का दौरा पड़ा गया। जिसमें अभी तक 146 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 150 से अधिक घायल हुए है।
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हैलोवीन मनाने के लिए लोग शहर के इटावन में थे। यहां की तंग गलियों में हजारों लोगों की भीड़ थी। अचानक किसी कारण से भगदड़ मच गई।
#UPDATE | Seoul stampede: Death toll rises to 146, with 150 injured in Halloween stampede in Seoul's Itaewon, reports Yonhap news agency citing authorities
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 29, 2022
भीड़ काफी अधिक थी। लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने लगी। इस बीच कुछ लोग गश खाकर गिरने लगे। कुछ देर तक किसी को कुछ नहीं समझ आया क्या हो रहा है।
अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने घबराहट व बैचेनी की शिकायत की। दर्जनों लोगों को दिल का दौरा पड़ा था। बचाव दल के मुताबिक लोगों को उपचार, सीपीआर दिया गया। कुछ लोगों को पास के अस्पताल भी पहुंचाया गया है। अब तक 120 लोग की मौत हो चुकी है।