Handicapped Journalist Crawl on Flight: प्रसिद्ध ब्रिटिश पत्रकार फ्रैंक गार्डनर लोट पोलिश एयरलाइंस की उड़ान में बदइंतजामी का शिकार हो गए। उड़ान में व्हीलचेयर की सुविधा नहीं होने से उन्हें रेंग कर टाॅयलेट तक जाना पड़ा। बता दें कि यह घटना उनके साथ उस समय हुई जब वे वारसाॅ से लौट रहे थे। इसका खुलासा स्वयं गार्डनर एक पोस्ट के जरिए किया।
एक्स पर एक पोस्ट के जरिए गार्डनर ने कहा कि यह सब कुछ तब हुआ, जब उन्हें उड़ान के दौरान टाॅयलेट जाना पड़ा। इस दौरान फ्लाइट के क्रू ने उनको बताया कि उड़ान के दौरान कंपनी व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं कराती। इसके बाद उनके पास रेंगकर जाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था।
Wow. It’s 2024 and I’ve just had to crawl along the floor of this LOT Polish airline to get to the toilet during a flight back from Warsaw as “we don’t have onboard wheelchairs. It’s airline policy”. If you’re disabled and you can’t walk this is just discriminatory. pic.twitter.com/aFuxo89DR5
— Frank Gardner (@FrankRGardner) September 30, 2024
---विज्ञापन---
सोशल मीडिया पर बयां किया वाक्या
उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि मुझे वारसाॅ से रिटर्न फ्लाइट के दौरान टाॅयलेट तक जाने के लिए फ्लाइट की फर्श पर रेंगना पड़ा, क्योंकि कंपनी के पास ऑनबोर्ड व्हीलचेयर नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यह एयरलाइंस की पाॅलिसी है। अगर आप दिव्यांग है तो आप चल नहीं सकते यह भेदभावपूर्ण है। हालांकि अंत में गार्डनर ने लिखा कि केबिन क्रू ने परिस्थितियों के अनुसार मुझे हेल्प करने की कोशिश की। उनकी कोई गलती नहीं है। इसके साथ ही गार्डनर ने कहा कि जब तक एयरलाइंस 21वीं सदी में शामिल नहीं हो जाती वे दोबारा कभी भी उड़ान नहीं भरेंगे।
ये भी पढ़ेंः Google के पूर्व कर्मचारी ने खुद को बताया Mia Khalifa एक्सपर्ट, CV देखते ही धड़ाधड़ आए 29 इंटरव्यू कॉल्स
अलकायदा के आतंकियों ने बनाया था निशाना
बता दें कि फ्रैंक गार्डनर दुनिया के खतरनाक इलाकों में रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। 2004 में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में स्टोरी कवर करते समय उन पर अलकायदा के आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इसके बाद उन्हें लकवा मार गया।
ये भी पढ़ेंः आ रहा 150KM स्पीड वाला तूफान, समुद्र में ज्वार-भाटा आने का खतरा, Typhoon ताइवान में तबाही मचाने को तैयार