---विज्ञापन---

हमास के आतंकियों का शिकार नहीं हुई जर्मनी की Shani Louk! मां बोली- मेरी बेटी जिंदा है

German Girl Shani Louk Not Killed By Hamas Terrorists She Is Alive: शनि की मां ने कहा कि मेरी बेटी जिंदा है और उसके सिर में गभीर चोट लगी है।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 11, 2023 13:24
Share :
German Girl Shani Louk Not Killed By Hamas Terrorists She Is Alive

German Girl Shani Louk Not Killed By Hamas Terrorists She Is Alive: जर्मनी की 22 साल की शनि लौक की मां रिकार्डा का दावा है कि उनकी बेटी हमास के आतंकियों का शिकार नहीं बनी है। रिकार्डा के मुताबिक, शनि लौक जिंदा है और हमास के एक अस्पताल में उसका इलाज जारी है। इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हमास के आतंकियों ने जर्मनी की टैटू आर्टिस्ट शनि लौक को न्यूड कर सड़क पर उसका परेड कराया, फिर निर्ममता से उसकी हत्या कर दी।

जर्मन समाचार आउटलेट डेर स्पीगल की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी की 22 साल की युवती शनि लौक की मां ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी बेटी जीवित है। मंगलवार को इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में शनि की मां रिकार्डा लौक ने कहा कि गाजा पट्टी में एक पारिवारिक मित्र ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी हमास अस्पताल में जीवित है। उन्होंने जर्मन सरकार से शनि को सुरक्षित निकालने में मदद करने का आग्रह किया।

---विज्ञापन---

वीडियो में क्या कह रही हैं रिकार्डा?

शनि की मां रिकार्डा ने खुद बनाए गए वीडियो में कहती हैं कि अब हमारे पास जानकारी है कि शनि जीवित है लेकिन उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है और उसकी हालत गंभीर है। हम जर्मन सरकार से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी को अधिकार क्षेत्र के सवाल पर बहस नहीं करनी चाहिए। शनि को गाजा पट्टी से बाहर निकालने के लिए शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए।

जर्मन समाचार आउटलेट डेर स्पीगल  ने बताया कि जिस पारिवारिक मित्र ने शनि के परिवार को उसके जीवित होने का संदेश भेजा था, उसे खुद अस्पताल में उससे मिलने की अनुमति नहीं दी गई। बता दें कि शनि लौक पिछले शनिवार को गाजा पट्टी के करीब ‘ट्राइब ऑफ सुपरनोवा’ नाम के म्यूजिक कंसर्ट में पहुंची थी। इसी दौरान हमास के आतंकियों ने हमला कर दिया। शनि को हमास के आतंकवादियों ने पकड़ लिया था और एक पिकअप ट्रक के पीछे सड़कों पर घुमाया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था।

गाजा में आखिरी बार यूज किया गया था शनि का क्रेडिट कार्ड

हाल ही में एक इंटरन्यू में शनि के परिवार ने कहा कि उन्हें उसके बैंक से जानकारी मिली थी कि उसके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल गाजा में किया गया था, जिससे संकेत मिलता है कि उसे लूट लिया गया होगा। बता दें कि इजराइल-हमास के बीच जारी संघर्ष में अब तक 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 11, 2023 01:24 PM
संबंधित खबरें