World Latest News: अमेरिका से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने शनिवार को अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस को अमेरिका के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। व्हाइट हाउस में जॉर्ज को प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया गया। इसके ऊपर अमेरिकी अरबपति एलन मस्क और रिपब्लिकन नेताओं ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एलन मस्क ने जॉर्ज को सम्मानित किए जाने को त्रासदी (Tragedy) करार दिया है। मस्क ने दावा किया है कि जो शख्स मानवता से नफरत करता है, उसे सम्मान दिया गया है।
यह भी पढ़ें:दिल्ली में गैंगवार की साजिश नाकाम, 7 बदमाश गिरफ्तार; लंदन में बैठे इस गैंगस्टर के संपर्क में थे शूटर
बाइडेन के फैसले के विरोध में कई रिपब्लिकन नेताओं की प्रतिक्रिया आई है। GOP नेता निक्की हेली ने जॉर्ज को सम्मान दिए जाने को अमेरिका के मुंह पर तमाचा करार दिया है। वे पहले भी बाइडेन के राजनीतिक फैसलों का विरोध कर चुकी हैं। मामले में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी कूद गए हैं। उन्होंने सोरोस को दिए गए सम्मान के विरोध में एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो एक पिज्जा डिलीवरी बॉय का है, जिसने आग में घिरे 5 लोगों की जान बचाई थी। जूनियर ट्रंप का कहना है कि ये सम्मान इस ड्राइवर को मिलना चाहिए था न कि सोरोस को।
🚨🇺🇸ELON: GEORGE SOROS FUNDAMENTALLY HATES HUMANITY
---विज्ञापन---“He’s doing things that erode the fabric of civilization. You know, getting DAs elected who refuse to prosecute crime.”pic.twitter.com/2s59KsQ3WJ https://t.co/mUKQjLxXE4
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) January 4, 2025
नाजी सरकार के खिलाफ आवाज उठा चुके सोरोस
बता दें कि सोरोस अपनी परोपकारिता और मानव अधिकारों के समर्थन में आवाज उठाने के लिए जाने जाते हैं। व्हाइट हाउस के सूत्रों के मुताबिक सोरोस ने लगातार लोकतंत्र, शिक्षा और न्याय को बढ़ावा देने के लिए काम किया है। जिसकी वजह से उनको ये सम्मान मिला है। वहीं, सोरोस जर्मनी में नाजी नियंत्रित सरकार के खिलाफ बचपन में आवाज उठा चुके हैं। सोरोस के बेटे ने अपने पिता का सम्मान हासिल किया था। बेटे अलेक्जेंडर ने अपने पिता को अमेरिकी देशभक्त बताया था।
यह भी पढ़ें:हादसा या हत्या… ओडिशा में कार-ट्रक की टक्कर, दो BJP नेताओं की मौत; जिंदा बचे शख्स ने किया ये दावा
बता दें कि राजनीतिक रूप से सोरोस कई विवादों में घिर चुके हैं। वे डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े रहे हैं। उनकी ओर से समर्थित जिला अटॉर्नी भी विवादों में फंस चुके हैं। विपक्ष अंतरराष्ट्रीय मामलों को लेकर भी उनकी आलोचना करता रहा है। यूएस में इस बार बास्केटबॉल खिलाड़ी मैजिक जॉनसन, फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी, अभिनेता माइकल जे फॉक्स और संगीतकार व कार्यकर्ता बॉनो को सर्वोच्च सम्मान दिया गया है। लेकिन सोरोस को छोड़ किसी भी हस्ती को सम्मान मिलने का विरोध नहीं हो रहा।