अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल के दौरे पर हैं. इजराइल की संसद में अमेरिकी राष्ट्रपति को जोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद ट्रंप ने इजरायल संसद को संबोधित किया. जब डोनाल्ड ट्रंप अपना संबोधन दे रहे थे तभी कुछ लोग विरोध करने लगे. इससे वहां बवाल खड़ा हो गया. ट्रंप को भी अपना भाषण कुछ देर के लिए रोकना पड़ गया.
संसद में ट्रंप के भाषण के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों को वहां से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन करने वाले लोग वामपंथी इजराइली संसद के सदस्य बताए जा रहे हैं. संसद अध्यक्ष ने इस रुकावाट के लिए माफी मांगी. इसके बाद ट्रंप ने फिर से अपना भाषण शुरू किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज राइली संसद को संबोधित करते हुए कहा कि गाजा युद्ध में जिस युद्धविराम में उन्होंने मदद की थी, उसने एक नए मध्य पूर्व के ऐतिहासिक उदय का प्रतीक बनाया है. इतने सालों के अनवरत युद्ध और अंतहीन खतरे के बाद आज आसमान शांत है, बंदूकें खामोश हैं, सायरन थम गए हैं और सूरज एक ऐसी पवित्र भूमि पर उग रहा है जहां आखिरकार शांति है, एक ऐसी भूमि और एक ऐसा क्षेत्र जो ईश्वर की इच्छा से, अनंत काल तक शांति से रहेगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने विदेश मंत्री मार्को रूबियो की जमकर तारीफ की उन्हें इतिहास में सबसे महान विदेश मंत्री बताया. इसके साथ ही उन्होंने युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ की भी प्रशंसा की है.