---विज्ञापन---

दुनिया

डोनाल्ड ट्रंप के सामने इजरायली संसद में बवाल, रोकना पड़ा भाषण, आगे क्या हुआ?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल के दौरे पर हैं, जहां उन्हें संसद में जोरदार स्वागत मिला. हालांकि, उनके भाषण के दौरान वामपंथी सांसदों ने विरोध किया, जिससे कुछ देर के लिए हंगामा मच गया. प्रदर्शनकारियों को बाहर निकालने के बाद ट्रंप ने दोबारा भाषण शुरू किया. अपने संबोधन में उन्होंने गाजा युद्धविराम को “मध्य पूर्व में नए ऐतिहासिक युग” की शुरुआत बताया और कहा कि अब यह भूमि शांति का प्रतीक बनेगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 13, 2025 23:03
Donald Trump
डोनाल्ड ट्रंप जब इजराइली संसद को संबोधित कर रहे थे, तब कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल के दौरे पर हैं. इजराइल की संसद में अमेरिकी राष्ट्रपति को जोरदार स्वागत हुआ. इसके बाद ट्रंप ने इजरायल संसद को संबोधित किया. जब डोनाल्ड ट्रंप अपना संबोधन दे रहे थे तभी कुछ लोग विरोध करने लगे. इससे वहां बवाल खड़ा हो गया. ट्रंप को भी अपना भाषण कुछ देर के लिए रोकना पड़ गया.

संसद में ट्रंप के भाषण के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों को वहां से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन करने वाले लोग वामपंथी इजराइली संसद के सदस्य बताए जा रहे हैं. संसद अध्यक्ष ने इस रुकावाट के लिए माफी मांगी. इसके बाद ट्रंप ने फिर से अपना भाषण शुरू किया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इज राइली संसद को संबोधित करते हुए कहा कि गाजा युद्ध में जिस युद्धविराम में उन्होंने मदद की थी, उसने एक नए मध्य पूर्व के ऐतिहासिक उदय का प्रतीक बनाया है. इतने सालों के अनवरत युद्ध और अंतहीन खतरे के बाद आज आसमान शांत है, बंदूकें खामोश हैं, सायरन थम गए हैं और सूरज एक ऐसी पवित्र भूमि पर उग रहा है जहां आखिरकार शांति है, एक ऐसी भूमि और एक ऐसा क्षेत्र जो ईश्वर की इच्छा से, अनंत काल तक शांति से रहेगा.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने विदेश मंत्री मार्को रूबियो की जमकर तारीफ की उन्हें इतिहास में सबसे महान विदेश मंत्री बताया. इसके साथ ही उन्होंने युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ की भी प्रशंसा की है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के सम्मान में खड़े हुए इजरायली सांसद, नेतन्याहू ने US राष्ट्रपति को दिया देश का सबसे बड़ा अवॉर्ड

मंच से बोलते हुए ट्रंप ने गाजा को लेकर कहा कि अब पुनर्निर्माण शुरू हो रहा है, पुनर्निर्माण शायद सबसे आसान काम होगा. मुझे लगता है कि हमने सबसे कठिन काम काफी हद तक कर लिया है क्योंकि बाकी सब एक साथ मिलकर चलता है. हम सभी पुनर्निर्माण करना जानते हैं और हम दुनिया में किसी से भी बेहतर निर्माण करना जानते हैं. संयुक्त राष्ट्र और अन्य संगठनों का अनुमान है कि गाजा के बुनियादी ढांचे और घरों के पुनर्निर्माण के लिए अरबों डॉलर के निवेश की आवश्यकता होगी.

First published on: Oct 13, 2025 05:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.