---विज्ञापन---

दुनिया

बच्चों के हाथ से छिनेगा मोबाइल! फ्रांस में 15 साल की उम्र तक यूज नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया

फ्रांस की सरकार ने ये फैसला बच्चों में बढ़ते मानसिक स्वास्थ्य जोखिमों को देखते हुए लिया गया है. UNESCO की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप में 40% से अधिक किशोर रोजाना 3 घंटे से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं जिससे चिंता, अवसाद और नींद संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Jan 1, 2026 09:33
फ्रांस में 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया यूज पर बैन.

ऑस्ट्रेलिया की राह पर चलते हुए, फ्रांस भी अब 15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने जा रहा है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की सरकार एक नया मसौदा कानून लेकर आई है. इसके तहत 1 सितंबर 2026 से फ्रांस में 15 साल से कम उम्र के बच्चों का सोशल मीडिया अकाउंट रखना या इस्तेमाल करना गैरकानूनी हो जाएगा.

फ्रांस की सरकार ने ये फैसला बच्चों में बढ़ते मानसिक स्वास्थ्य जोखिमों को देखते हुए लिया गया है. UNESCO की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप में 40% से अधिक किशोर रोजाना 3 घंटे से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं जिससे चिंता, अवसाद और नींद संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : क्या है ऑस्ट्रेलिया का वो नया कानून, जो 16 साल तक के बच्चों के सोशल मीडिया पर लगाता है बैन, जानें कैसे करेगा ये काम

फ्रांस में पहले से ही 3 साल तक के बच्चों के लिए Tablet बैन है. सोशल मीडिया को लेकर टेक कंपनियों को नये नियम का पालन करना होगा, अन्यथा जुर्माना लगेगा.

---विज्ञापन---

कानून में दो मुख्य प्रावधान

  • किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए 15 साल से कम उम्र के नाबालिगों को अपनी सेवाएं देना अपराध माना जाएगा.
  • अभी तक फ्रांस में केवल प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में फोन बैन था, लेकिन अब इसे हाई स्कूलों में भी अनिवार्य कर दिया जाएगा.

राष्ट्रपति मैक्रों सरकार का कहना है कि बच्चों को ‘डिजिटल स्क्रीन के जहर’ से बचाना उनकी बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 से 18 साल के बच्चों के लिए रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक ‘डिजिटल कर्फ्यू’ लगाने पर भी विचार हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के बाद फ्रांस दूसरा बड़ा देश

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए दुनिया का पहला सोशल मीडिया बैन कानून पारित किया है. ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र का बच्चा सोशल मीडिया यूज नहीं कर सकता.

First published on: Jan 01, 2026 09:33 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.