---विज्ञापन---

Donald Trump ने किया सरेंडर, सिर्फ 20 मिनट में मिली जमानत; कोर्ट ने लगाईं ये कड़ी शर्तें

Donald Trump Under Arrested In Georgia : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को जॉर्जिया के अटलांटा की जेल में आत्मसमर्पण कर दिया, हालांकि तत्काल उन्हें तत्काल जमानत भी मिल गई। इसके लिए 2 लाख अमेरिकी डॉलर जमा करने पड़े। जमानत के साथ लगाई कई शर्तें आरोप है कि उनकी ओर से 2020 […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 25, 2023 07:06
Share :
Donald Trump Former US President
Donald Trump Former US President

Donald Trump Under Arrested In Georgia : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को जॉर्जिया के अटलांटा की जेल में आत्मसमर्पण कर दिया, हालांकि तत्काल उन्हें तत्काल जमानत भी मिल गई। इसके लिए 2 लाख अमेरिकी डॉलर जमा करने पड़े।

जमानत के साथ लगाई कई शर्तें

आरोप है कि उनकी ओर से 2020 में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में जॉर्जिया में चुनावी हार को पलटने की कोशिश की गई थी। इसी मामले में उन्होंने फुल्टन काउंटी जेल में बृहस्पतिवार को आत्मसमर्पण किया। वहीं, जमानत देते समय यह साफ किया गया है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भविष्य में इस केस से जुड़े सभी प्रतिवादियों और गवाहों के अलावा इस मामले से जुड़े पीड़ितों को सोशल मीडिया समेत किसी शख्स को किसी भी माध्यम से धमका नहीं सकते हैं।

इससे पहले सोमवार को ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा था- ‘क्या आप भरोसा कर सकते हैं? मैं गिरफ्तारी के लिए बृहस्पतिवार को जॉर्जिया के अटलांटा जाऊंगा।’ इस लिहाज से उन्होंने अपना वादा पूरा किया।

यहां पर बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चार आपराधिक मामलों में 90 से अधिक आरोप हैं। 2020 में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में जॉर्जिया में चुनावी हार को पलटने की अवैध कोशिशों के आरोपों से जुड़े मामले में फुल्टन काउंटी जेल में आत्मसमर्पण किया और उन्हें 2 लाख अमेरिकी डॉलर जमा करने पर जमानत भी मिल गई।

तैयार रही वकीलों की फौज

गौरतलब है कि रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में प्रमुख दावेदार की जमानत के लिए अटलांटा में पहले से ही वकीलों की बड़ी फौज तैयार थी। यही वजह है कि डोनाल्ड ट्रंप के पहुंचते ही फुल्टन काउंटी के जिला अटॉर्नी फानी विलिस, ट्रंप के बचाव पक्ष के वकीलों और न्यायाधीश ने जमानत संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए।  यहां पर बता दें कि यह दूसरी बार है जब डोनाल्ड ट्रंप पर चुनाव के नतीजों को पलटने की कोशिश करने का आरोप लगा और उन्हें कानूनी दांव-पेच में उलझना पड़ा है।

 

 

First published on: Aug 25, 2023 06:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें