Former CIA officer Brian Jeffrey Raymond pleads Guilty drugging sexually abusing two dozen women: अमेरिकन खुफिया एजेंसी CIA (Central Intelligence Agency) का एक पूर्व अफसर 24 लड़कियों-महिलाओं का रेपिस्ट निकला। उसने महिलाओं को नशीला पदार्थ खिलाकर उनके साथ रेप किया। पूर्व सीआईए एजेंट के पास से 500 से अधिक अश्लील वीडियो-फोटोज भी बरामद हुए। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। मंगलवार को अदालत ने उसे दोषी ठहराया है। उसे 20 साल की सजा हो सकती है।
BREAKING: Former CIA officer Brian Jeffrey Raymond pleaded guilty of s*xually abusing and drugging over 2 dozen woman while working for the CIA overseas.
---विज्ञापन---It's always the three letter agencies…
Raymond admitted in court that he had about 500 videos and photos of unconscious… pic.twitter.com/5ACjv3VxnI
---विज्ञापन---— Collin Rugg (@CollinRugg) November 8, 2023
चार साल तक महिलाओं का किया यौन उत्पीड़न
एनबीसी न्यूज के अनुसार, कैलिफोर्निया में ला मेसा के रहने वाले 47 वर्षीय ब्रायन जेफरी रेमंड पूर्व सीआईए अफसर हैं। उन्होंने अगस्त 2018 से मई 2020 तक मैक्सिको सिटी में अमेरिकी दूतावास में काम किया। अभियोजकों ने बताया कि रेमंड ने 2006 से 2020 तक कई महिलाओं को नशीला पदार्थ दिया और उनका यौन उत्पीड़न किया। इस दौरान उसने महिलाओं के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किए। जिनमें से कई में उन्हें अपनी पलकें खोलते, टटोलते या उन्हें फैलाते हुए देखा जा सकता है। तस्वीरें और वीडियो मेक्सिको, पेरू और अन्य देशों के हैं।
बालकनी ने चीख रही थी नग्न महिला
अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, रेमंड को 2020 में मेक्सिको सिटी में गिरफ्तार किया गया था, जहां वह तैनात थे। उस वक्त एक नग्न महिला रेमंड की बालकनी से मदद के लिए चीख रही थी। पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया तो मामले का खुलासा हुआ। अदालती आदेश के अनुसार, रेमंड को आजीवन निगरानी में रखा जाएगा। उसे पीड़ितों को मुआवजा भी देना होगा।
जांच के दौरान एफबीआई ने ज्यादा से ज्यादा पीड़ितों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए एक वेबसाइट भी बनाई थी। इस दौरान दो दर्जन महिलाएं सामने आईं, जिन्होंने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया।
सीआईए ने मांगी माफी
सीआईए ने अपने पूर्व एजेंट रेमंड के अपराधों की निंदा की है। सीआईए ने कहा कि हम यौन उत्पीड़न के किसी भी आरोप को बेहद गंभीरता से लेते हैं।
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav से 3 घंटे चली पूछताछ, नोएडा पुलिस ने फिर बुलाया, मंत्री बोले- कानून से ऊपर नहीं कोई सेलिब्रिटी