---विज्ञापन---

Firing In US: मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी मे गोलीबारी, तीन की मौत, कई के घायल होने की खबर

Firing In US: अमेरिका के मिशिगन में स्थित स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस में गोलीबारी हुई है। गोली लगने से अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कम से कम 5 लोग घायल हैं। यह हमला छात्रों पर किया गया। यूएस मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के अंतरिम उप प्रमुख क्रिस रोजमैन […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Apr 22, 2024 17:08
Share :
shooting at Michigan State University
shooting at Michigan State University

Firing In US: अमेरिका के मिशिगन में स्थित स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस में गोलीबारी हुई है। गोली लगने से अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कम से कम 5 लोग घायल हैं। यह हमला छात्रों पर किया गया। यूएस मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी के अंतरिम उप प्रमुख क्रिस रोजमैन ने कहा कि कैंपस में नागरिकों पर गोली चलाने वाले संदिग्ध की पहचान 43 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है, जिसका विश्वविद्यालय से कोई संबंध नहीं है।

घटना सोमवार रात की है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी दो जगह हुई। इनमें से एक एकेडमिक बिल्डिंग, जिसे बर्के हॉल और एथलेटिक फैसिलिटी सेंटर पर हुई है। गोलीबारी में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद छात्रों को कैंपस न आने का आदेश दिया गया है और गोलीबारी में घायल हुए छात्रों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Turkey-Syria earthquake: मरने वालों की संख्या 46,000 के पार, 13 दिन बाद मलबे से जिंदा निकले 3 लोग

मीडिया की रिपोर्ट्स में कहा गया कि गोलीबारी के बाद यूनिवर्सिटी में सभी एक्टिविटीज और क्लास अगले 48 घंटे के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं। बता दें कि मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी एक बड़ी संस्थान है। इस यूनिवर्सिटी के ईस्ट लैंसिंग कैंपस में करीब 50 हजार स्नातक और परास्नातक के छात्र पढ़ाई करते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

(lsu79.org)

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 14, 2023 05:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें