TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

‘दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार बना रहा इजरायल’, जानें क्या कहते हैं आयरन डोम के जनक डेनियल गोल्ड?

Israel Lazer Beam Air Defence System: इजरायल दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार बना रहा है, जिसकी ताकत देखकर पूरी दुनिया चौंक जाएगी. चाहे ईरान हो चाहे हमास, चाहे हिजबुल्ला हो चाहे हूती, इजरायल किसी के भी हमले को इस हथियार की मदद से रोक सकता है.

डेनियल गोल्ड ने इजरायल को लेजर वाला आयरन डोम बीम दिया है.

Israel Lazer Air Defence System: इजरायल की ताकत पिछले साल पूरी दुनिया ने देखी. एक ओर ईरान, दूसरी ओर हमास को इजरायल ने नाके चने चबवा दिए. बेशक दोनों युद्धों में इजरायल का भी नुकसान हुआ, लेकिन इजरायल अपने संकल्प से पीछे नहीं हटा और गाजा में हमास का खात्मा करके छोड़ा. दूसरी ओर, ईरान को न्यूक्लियर प्रोग्राम से इजरायल रोक रहा है और इसके लिए इजरायल ने आक्रामक रुख भी अपनाया.

यह भी पढ़ें: पोसाइडन, बुरेवस्तनिक, खाबरोवस्क… 12 दिन में रूस के 3 खतरनाक हथियार लॉन्च, ये हैं खूबियां और ताकत

---विज्ञापन---

हवाई युद्धों का दौर 5 साल से देख रही दुनिया

लेकिन इस जंग में इजरायल VS ईरान अब ईरान VS अमेरिका हो गया है. ईरान का फोकस अब इजरायल से हटकर अमेरिका पर केंद्रित हो गया है. साल 2025 में या पिछले 5 साल में जितने भी युद्ध दुनिया ने देखे, सभी हवाई युद्ध रहे. कहें तो हर देश ने अपनी हवाई हमले करने और हवाई रक्षक क्षमता का प्रदर्शन किया. ऐसे में आज पूरी दुनिया एयर डिफेंस सिस्टम पर फोकस कर रही है, जिसमें इजरायल-भारत भी शामिल है.

---विज्ञापन---

लेजर बीम आयरन डोम बदलेगा युद्ध की तस्वीर

वहीं अब दुनिया इजरायल का नया एयर डिफेंस सिस्टम देखेगी, जो चौकाने वाला होगा. इजरायल के नए एयर डिफेंस सिस्टम के जनक डेनियल गोल्ड हैं, जो इजरायल के रक्षा विशेषज्ञ हैं. इन्होंने एक लेजर बीम आयरन डोम इजरायल को दिया है, जो भविष्य के युद्धों की तस्वीर ही बदलकर रख देंगे. क्योंकि भविष्य के एयर डिफेंस सिस्टम में टेक्नोलॉजी पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी इजरायल लेकर आया है.

यह भी पढ़ें: DRDO के कुश एयर डिफेंस सिस्टम में क्या खास? रूस के S-400 को देगा टक्कर

इजरायल को ईरान से निपटने को चाहिए रक्षक

इजरायल के रक्षा अनुसंधान और विकास निदेशालय के प्रमुख डॉक्टर डैनियल गोल्ड ने इजरायली सेना (IDF) को आयरन बीम लेजर सिस्टम सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि इजरायल को इस सिस्टम की जरूरत भी है, क्योंकि इस देश के लिए ईरान एक बड़ा और गंभीर खतरा है. इजरायल ने आयरन डोम बनाने के लिए साथ-साथ अपने सभी डिफेंस सिस्टम को अपग्रेड भी किया है. आयरन डोम के साथ एरो, डेविड स्लिंग भी बना रहे हैं.

सबसे खतरनाक हवाई हमला है ड्रोन अटैक

गोल्ड कहते हैं कि आज के युद्ध क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खतरा ड्रोन से है, जो एक झुंड में वार करते हैं तो उनका हमला सबसे घातक होता है. इस ग्रुप अटैक को रोकने के लिए इससे भी ज्यादा शक्तिशाली डिफेंस सिस्टम की जरूरत है. आयरन डोम का पहला सिस्टम डिलीवर कर दिया है. और सिस्टम बनाए जा रहे हैं और सभी सिस्टम देश में तैनात करने में समय लगेगा, लेकिन हिजबुल्लाह का सामना करने के लिए एक सिस्टम तैयार है.

यह भी पढ़ें: ये है सेना का सबसे घातक ब्रह्मास्त्र, एक बार में 64 ड्रोन करेगा ढेर, जानें कैसे काम करेगा ‘भार्गवास्त्र’?


Topics:

---विज्ञापन---