---विज्ञापन---

रहस्यमयी घर, जहां गायब होने लगे लोग, 5वें दिन मिले 4 शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला ‘मौत’ का सच

America Virginia Norfolk Family Murder Case: अमेरिका के वर्जीनिया में नेरफॉक शहर में घर में मृत मिले 4 शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें मौत के कारणों का खुलासा हुआ है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 25, 2024 12:21
Share :
America Virginia Norfolk Family Murder Case
अमेरिका के नेरफॉक में घर में मृत मिले चारों लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है।

America Virginia Norfolk Family Murder Case: आखिरकार अमेरिका के वर्जीनिया स्टेट के नेरफॉक शहर के रहस्यमयी घर का सच सामने आ ही गया, क्योंकि इस घर से लोग अचानक गायब हो रहे थे। पुलिस तक मामला पहुंचा तो जांच करने पर घर के अंदर 4 शव मिले, जिनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक सच भी सामने आया।

अब पुलिस हत्या-सुसाइड दोनों एंगल से केस की जांच कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि शख्स, उसकी दोनों बेटियों और महिला रिश्तेदार चारों का गला रेता गया था। गला रेतने से पहले उनका मुंह दबोचा गया था, ताकि चिल्लाने की आवाज बाहर न जाए। जब तक मौत नहीं हो गई, मुंह दबाए रखा गया।

---विज्ञापन---

शहर की कॉस्टेसी पुलिस के अनुसार, 45 वर्षीय बार्टलोमिएज कुक्ज़िंस्की, उसकी बेटियों जैस्मीन (12) और नताशा (8) और लड़कियों की चाची कांतिचा नून (36) की मौत गला रेतने के कारण हुई। 19 जनवरी दिन शुक्रवार को नॉर्विच के कॉस्टेसी में चारों घर में मृत पाए गए थे, लेकिन पुलिस जांच करने में जुटी है कि हत्या करके सुसाइड की गई या चारों की हत्या हुई है?

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब में खुलेगी शराब की पहली दुकान! क्या प्रतिबंधों में राहत दे रहा है मुस्लिम देश?

---विज्ञापन---

पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ जारी

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, नॉरफ़ॉक पुलिस ने रविवार को पुष्टि की थी कि बार्टलोमिएज़ और कांतिचा दोनों की गर्दन पर चाकू लगने से मौत हुई। बच्चियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत भी चाकू लगने से हुई। ऐसे में पुलिस को अब बार्टलोमिएज़ की मेंटल रिपोर्ट का इंतजार है।

वहीं पुलिस मृत परिवार के पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी उनके बारे में पूछताछ कर रही है, क्योंकि कांतिचा बेटियों की देखभाल करती थी और अगले महीने अपने घर जाने वाली थी। केस की जांच कर रहे डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर क्रिस बर्गेस ने कहा कि जब तक हम केस को पूरी तरह सुलझा नहीं लेते, घर सील रहेगा। किसी को भी आस-पास फटकने की इजाजत नहीं।

यह भी पढ़ें: जहरीले इंजेक्शन लगाने थे, अब दी जाएगी खौफनाक मौत; कौन है वो शख्स, जिसका साइन हुआ डेथ वारंट

सुसाइड और मर्डर दोनों एंगल से होगी जांच

ईस्टर्न डेली प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम में सुबह 6 बजे एक कॉल आई थी, जिसे गंभीरता ने नहीं लिया गया, लेकिन फिर एक कॉल आया और घर में 4 लोगों के शव होने की खबर मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो खबर सही साबित हुई, लेकिन कॉल करने वाले शख्स का पता नहीं चला।

प्राथमिक जांच के अनुसार, पुलिस ने शक जताया कि बेटियों और महिला रिश्तेदार की हत्या करके सुसाइड की गई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चारों का गला रेते जाने का खुलासा होने के बाद पुलिस को अब शक है कि चारों की हत्या की गई, लेकिन किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले पुलिस सुसाइड या मर्डर दोनों एंगल से जांच करेगी।

यह भी पढ़ें: Naked Man’ Festival: क्या है ‘नेकेड मैन’ फेस्टिवल, जिसमें भाग लेने के लिए महिलाओं को 1650 साल करना पड़ा इंतजार

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 25, 2024 11:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें