F-16 Fighter Jet Crash: कई फाइटर जेट के क्रैश होने की घटनाएं सामने आती हैं। ऐसी ही एक घटना पोलैंड एयर शो रिहर्सल के दौरान देखने को मिली। यहां पर अमेरिकी एफ-16 फाइटर जेट क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक, इसमें सवार पायलट की जान चली गई है। इस घटना की जानकारी पोलिश आर्मी की तरफ से दी गई है। इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं। जिनमें देखा जा सकता है कि रनवे पर फाइटर जेट आग की लपटों में चलता हुआ दिख रहा है। इस घटना को वहां पर मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद किया है।
पोलैंड में फाइटर जेट क्रैश
एयर शो 2025 की रिहर्सल के दौरान ये हादसा हुआ। पोलिश आर्मी ने बताया कि सेंट्रल पोलैंड के राडोम में एयर शो की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान F-16 फाइटर जेट ने अपना कंट्रोल खो दिया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है। यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है। पोलैंड के उप-प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय रक्षा मंत्री ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। जानकारी के मुताबिक, यह तैयारी 30-31 अगस्त को होने वाले एक आधिकारिक कार्यक्रम के लिए की जा रही थी। इसी के लिए वहां पर लोग भी जमा हुए थे।
ये भी पढ़ें: Plane Crash से पहले सबसे छोटे पैसेंजर की आखिरी तस्वीर, मां-बाप के साथ थी पहली फॉरेन ट्रिप
🚨#BREAKING Watch horrifying footage as a F-16 fighter jet crashes bursting in flames training for a upcoming Air Show ⁰⁰📌#Sadków | #Poland⁰
Watch Horrifying footage has emerged showing the tragic crash of a Polish F-16 Tiger Demo jet during rehearsals for the Radom Air Show… pic.twitter.com/mdT3aY6Tjx---विज्ञापन---— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) August 28, 2025
भयानक वीडियो आया सामने
आसमान में जेट को देखा जा सकता है, जो अचानक अपना नियंत्रण खो देता है। कुछ ही सेकंड में बहुत तेजी के साथ जेट जमीन में जा गिरता है। इसके बाद विमान पूरी तरह से आग की लपटों में दिख रहा है, जिसके बाद वह क्रैश हो जाता है। इससे आसमान में घना धुआं फैल गया। चालक दल घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन फिर भी पायलट बाहर नहीं निकल पाता है। मौके पर ही पायलट की मौत हो गई। अधिकारियों ने बाद में मृत्यु की, साथ ही इस दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है। इसके बाद से एक बार फिर से इस विमान की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
ये भी पढ़ें: 179 यात्रियों की बच सकती थी जान! Plan Crash के बाद उठे ये 3 सवाल अब तक अनसुलझे