---विज्ञापन---

दुनिया

पोलैंड एयर शो रिहर्सल के दौरान F-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

F-16 Fighter Jet Crash: पोलैंड के राडोम में एयरशो रिहर्सल के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। रिहर्सल के दौरान एफ-16 हादसे का शिकार हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफ-16 फाइटर अमेरिका में बनाया गया जेट था।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 29, 2025 07:03
F-16 Fighter Jet Crash
Photo Credit- X

F-16 Fighter Jet Crash: कई फाइटर जेट के क्रैश होने की घटनाएं सामने आती हैं। ऐसी ही एक घटना पोलैंड एयर शो रिहर्सल के दौरान देखने को मिली। यहां पर अमेरिकी एफ-16 फाइटर जेट क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक, इसमें सवार पायलट की जान चली गई है। इस घटना की जानकारी पोलिश आर्मी की तरफ से दी गई है। इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं। जिनमें देखा जा सकता है कि रनवे पर फाइटर जेट आग की लपटों में चलता हुआ दिख रहा है। इस घटना को वहां पर मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद किया है।

पोलैंड में फाइटर जेट क्रैश

एयर शो 2025 की रिहर्सल के दौरान ये हादसा हुआ। पोलिश आर्मी ने बताया कि सेंट्रल पोलैंड के राडोम में एयर शो की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान F-16 फाइटर जेट ने अपना कंट्रोल खो दिया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है। यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है। पोलैंड के उप-प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय रक्षा मंत्री ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। जानकारी के मुताबिक, यह तैयारी 30-31 अगस्त को होने वाले एक आधिकारिक कार्यक्रम के लिए की जा रही थी। इसी के लिए वहां पर लोग भी जमा हुए थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Plane Crash से पहले सबसे छोटे पैसेंजर की आखिरी तस्वीर, मां-बाप के साथ थी पहली फॉरेन ट्रिप

भयानक वीडियो आया सामने

आसमान में जेट को देखा जा सकता है, जो अचानक अपना नियंत्रण खो देता है। कुछ ही सेकंड में बहुत तेजी के साथ जेट जमीन में जा गिरता है। इसके बाद विमान पूरी तरह से आग की लपटों में दिख रहा है, जिसके बाद वह क्रैश हो जाता है। इससे आसमान में घना धुआं फैल गया। चालक दल घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन फिर भी पायलट बाहर नहीं निकल पाता है। मौके पर ही पायलट की मौत हो गई। अधिकारियों ने बाद में मृत्यु की, साथ ही इस दुर्घटना के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है। इसके बाद से एक बार फिर से इस विमान की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

ये भी पढ़ें: 179 यात्रियों की बच सकती थी जान! Plan Crash के बाद उठे ये 3 सवाल अब तक अनसुलझे

First published on: Aug 29, 2025 06:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.