European Union Support Ukraine : पूरी दुनिया में इस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को हुई बहस सुर्खियों में है। मीडिया के सामने दोनों देशों के टॉप लीडर ऐसे भिड़े, जैसे कोई गली-मोहल्लों में लड़ाई लड़ रहा हो। दोनों ने एक-दूसरे को खूब खरी खोटी सुनाई। जेलेंस्की ने ट्रंप के रूस से समझौता के प्रस्ताव पर ठुकरा दिया और बिना खाना खाए व्हाइट हाउस से अपने देश को निकल गए। यूएस से टूटती आस के बीच यूक्रेन को यूरोपियन यूनियन का साथ मिला। अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या रूस के साथ जंग जारी रहेगी।
वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ डोनाल्ड ट्रंप के खराब व्यवहार के बाद यूरोप में इसका विरोध हो रहा है। विदेश मामलों और सुरक्षा नीति के लिए यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि व यूरोपीय आयोग की वाइस प्रेसिडेंट काजा कल्लास ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर यूरोपियन यूनियन की ओर से विरोध जताया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन यूरोप है। वे यूक्रेन के साथ खड़े हैं। यूरोप यूक्रेन को अपना समर्थन देना आगे बढ़ाएंगे, ताकि वे हमलावरों से लड़ना जारी रख सकें। आज यह स्पष्ट हो गया कि फ्री वर्ल्ड को एक नए नेता की जरूरत है। यह यूरोपीय लोगों पर निर्भर है कि इस चुनौती को स्वीकार करें।
यह भी पढ़ें : Trump धमकाने वाले, Zelensky ग्लोबल लीडर…ट्रंप-जेलेंस्की विवाद पर क्या कहता है विदेशी मीडिया?
Ukraine is Europe!
We stand by Ukraine.---विज्ञापन---We will step up our support to Ukraine so that they can continue to fight back the agressor.
Today, it became clear that the free world needs a new leader. It’s up to us, Europeans, to take this challenge.
— Kaja Kallas (@kajakallas) February 28, 2025
ट्रंप ने यूक्रेन पर युद्ध समझौता का डाला दबाव
आपको बता दें कि यूएस मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन को रूस के साथ युद्धविराम पर समझौता कर लेना चाहिए, क्योंकि गलत दिशा में यह जंग जा रही है। उन्होंने यह भी कहा अमेरिका के लिए रूस-यूक्रेन दोनों देश बराबर हैं। युद्ध को रोकना पड़ेगा, नहीं तो तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है।
जेलेंस्की ने ट्रंप के प्रस्ताव को ठुकराया
इस पर वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध की शुरुआत की है, इसलिए रूस को जंग की कीमत चुकानी पड़ेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच खनिज सौदे पर चर्चा हुई। जेलेंस्की ने ट्रंप से साफ-साफ कह दिया कि वे रूस से युद्ध समझौता नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें : जेलेंस्की और ट्रंप के बीच बहस के दौरान क्या कर रही थी यूक्रेनी राजदूत? वीडियो हो रहा वायरल
यूरोपीय यूक्रेनी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे जेलेंस्की
जेलेंस्की रविवार को लंदन में यूरोपीय यूक्रेनी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। ये पहले से निर्धारित कार्यक्रम है, जो व्हाइट हाउस की घटनाओं के बाद और मुख्य उद्देश्य हो गया है। जेलेंस्की यहां यूरोपीय देशों के राष्ट्रप्रमुखों से मिलेंगे। यूरोप के देशों का मानना है कि ट्रंप का व्यवहार गलत था और युद्ध खत्म करने के लिए उन्होंने गलत रास्ता चुना। रूस सिर्फ यूक्रेन के लिए समस्या नहीं है। अगर रूस को यूक्रेन में सफलता मिली तो वो रुकेगा नहीं, चिंता ये है। यूरोप के जिन देशों ने जेलेंस्की के लिए अपना समर्थन दिया, उसमें स्लोवेनिया, बेल्जियम I आयरलैंड, ऑस्ट्रिया, कनाडा, रोमानिया, क्रोएशिया, फिनलैंड, एस्टोनिया, लातविया, नीदरलैंड, फ्रांस, लक्जमबर्ग, पुर्तगाल, स्वीडन, जर्मनी, नॉर्वे, चेक गणराज्य, लिथुआनिया, स्पेन, पोलैंड, यूके देश शामिल हैं।