European Union on Trump’s Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए टैरिफ लगाने का फैसला लिया है। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘पारस्परिक टैरिफ’ नीति को लेकर यूरोपिय संघ (EU) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। यूरोपीय संघ ने शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ घोषित किए जाने के बाद व्यापार में आने वाली बाधाओं पर “मजबूती से और तत्काल” प्रतिक्रिया देने की घोषणा की है। इससे यूरोपिय संघ के सहयोगी और प्रतिस्पर्धी दोनों देशों पर असर पड़ सकता है।
ट्रंप की योजनाएं गलत दिशा में उठाया गया कदम: EU
यूरोपीय आयोग ने कहा कि ट्रंप की योजनाएं ‘गलत दिशा में उठाया गया कदम’ है, जिससे आर्थिक अनिश्चितता बढ़ी है और वैश्विक बाजारों की क्षमता (Efficiency ) बाधित हुई है। बता दें कि यूरोपीय आयोग यूरोपिय संघ के 27 देशों के लिए व्यापार नीति निर्धारित करता है। यूरोपीय आयोग ने एक बयान में कहा, “ईयू स्वतंत्र और निष्पक्ष व्यापार में अनुचित बाधाओं के खिलाफ मजबूती से और तुरंत प्रतिक्रिया देगा।”
ट्रंप ने यूरोपिय संघ पर साधा निशाना
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को कहा था कि उन्होंने पारस्परिक शुल्क (Reciprocal Duties) लगाने का फैसला किया है। यह ट्रंप के जनवरी में पदभार ग्रहण करने के बाद उनके द्वारा छेड़े गए अंतरराष्ट्रीय व्यापार युद्ध (International Trade War) का एक नाटकीय विस्तार है। ओवल ऑफिस में बोलते हुए, रिपब्लिकन नेता ने कहा कि व्यापार के मामले में अमेरिकी सहयोगी अक्सर “हमारे दुश्मनों से भी बदतर” व्यवहार करते हैं। इस दौरान उन्होंने यूरोपीय संघ पर विशेष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि यूरोपिय संघ वाशिंगटन के साथ अपने वाणिज्यिक संबंधों में “बिल्कुल क्रूर” है।
टैरिफ लगाकर अमेरिका अपने ही नागरिकों पर कर लगा रहा: यूरोपिय आयोग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि ये शुल्क प्रत्येक अमेरिकी व्यापारिक साझेदार के लिए निर्धारित किए जाएंगे और इसमें अमेरिकी वस्तुओं पर उनके द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ के साथ-साथ वैल्यू ऐडेड टैक्स (वैट) जैसे “भेदभावपूर्ण” माने जाने वाले टैक्स को भी शामिल किया जाएगा। वहीं, यूरोपीय आयोग ने यूरोपीय कंपनियों और उपभोक्ताओं की सुरक्षा का संकल्प लेते हुए कहा, ‘यूरोपीय संघ विश्व में सबसे कम टैरिफ में से एक है और उसे नहीं लगता है कि उसके निर्यात पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ाने का कोई औचित्य है।’ यूरोपिय संघ का कहना है कि टैरिफ वास्तव में कर हैं। टैरिफ लगाकर अमेरिका अपने ही नागरिकों पर कर लगा रहा है और व्यापार की लागत बढ़ा रहा है। साथ ही विकास को बाधित कर रहा है और मुद्रास्फीति को बढ़ावा दे रहा है।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से ट्रंप ने अमेरिका के कुछ सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों को टारगेट करते हुए व्यापक श्रेणी के टैरिफ की घोषणा की है। इसे लेकर ट्रंप ने तर्क दिया है कि इससे अनुचित व्यवहारों से निपटने में मदद मिलेगी और कुछ मामलों में टैरिफ नीति को लागू करने के लिए धमकियों का उपयोग किया जाएगा।
यूरोपियन यूनियन ने दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी
बता दें कि डोनाल्ड स्टील और एल्युमिनियम पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाने के ट्रंप के ऐलान के बाद से कई देशों की टेंशन बढ़ गई है। ट्रंप ने कहा कि टैरिफ अमेरिका में आने वाले किसी भी स्टील और एल्युमीनियम पर लागू होगा। डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले को लेकर यूरोप ने बदले की कार्रवाई की धमकी दी है। यूरोपीय संघ (ईयू) की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने मंगलवार को कहा था कि इस्पात और एल्युमीनियम पर अमेरिकी शुल्क को लेकर जवाबी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे 27 देशों के समूह को कड़े जवाबी कदम उठाने पड़ेंगे। वॉन डेर लेयेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस्पात और एल्युमीनियम पर शुल्क लगाए जाने पर बयान में कहा, यूरोपीय संघ अपने आर्थिक हितों की रक्षा के लिए कदम उठाएगा।