---विज्ञापन---

दुनिया

ट्रंप-मस्क विवाद में नया ट्विस्ट, Elon Musk ने पिछले हफ्ते X पर लिखी अपनी पोस्ट पर जताया खेद

Donald Trump Elon Musk Controversy: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच छिड़ा विवाद अब खत्म होने के आसार बन रहे हैं, क्योंकि मस्क ने अपनी पोस्ट पर खेद जताया है। मस्क ने एक पोस्ट लिखकर विवाद सुलझाने के संकेत दिए हैं और कहा कि विवाद कुछ ज्यादा ही लंबा हेा गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jun 11, 2025 14:03
Elon Musk | Donald Trump | America
एलन मस्क के इस्तीफे के बाद डोनाल्ड ट्रंप के साथ जुबानी जंग छिड़ गई थी।

स्पेसएक्स और टेस्ला के CEO एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। एलन मस्क ने पिछले हफ्ते X पर लिखी अपनी पोस्ट पर खेद जताया है। यह पोस्ट डोनाल्ड ट्रंप पर लिखी गई थी। एलन मस्क ने अपने X हैंडल पर एक नई पोस्ट लिखी है, जिसमें मस्क ने लिखा कि मैं पिछले सप्ताह लिखी गई अपनी कुछ पोस्ट को लेकर खेद प्रकट करता हूं। विवाद कुछ ज्यादा ही दूर चला गया था।

 

---विज्ञापन---

क्यों हुआ दोनों के बीच विवाद?

बता दें कि एलन मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद ही दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ी। एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के खर्च और टैक्स कटौती वाले विधेयक पर सवाल उठाया।  विधेयक को ट्रंप ‘One Big Beautiful Bill’ कह रहे हैं, लेकिन इस विधेयक की मस्क ने कड़ी आलोचना की। ट्रंप ने भी मस्क की आलोचना का कड़ा जवाब दिया। ट्रंप ने एक पोस्ट लिखकर आलोचना का जवाब देते हुए मस्क को बिल के बारे में बताया।

उन्होंने एलन को बताया कि बिल में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की सब्सिडी में कटौती का प्रावधान है, लेकिन मस्क ने X पर पोस्ट लिखकर पलटवार किया। मस्क ने ट्रंप से कहा कि बिल का ड्राफ्ट उन्हें कभी दिखाया नहीं गया। मस्क ने X पर पोस्ट लिखकर ट्रंप के इंपीचमेंट (महाभियोग) का समर्थन भी किया। हालांकि इस पोस्ट को बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया था, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया था कि मस्क ने ट्रंप के जेफरी एपस्टीन से संबंधों का जिक्र कर डाला, जिसे ट्रंप ने पुराना और झूठा मुद्दा बताया।

 

ट्रंप की मस्क को खुली धमकी

विवाद बढ़ा तो डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को खुली धमकी दे दी। उन्होंने कहा कि वे एलन मस्क की कंपनियों खासकर SpaceX के साथ सरकारी ठेकों और सब्सिडी खत्म करने का फैसला ले सकते हैं। NBC न्यूज को दिए एक टेलीफोनिक इंटरव्यू डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था, जिसमें उन्होंने का दिया था कि मस्क के साथ उनका रिश्ता खत्म हो चुका है। अगर मस्क ने डेमोक्रेटिक के उम्मीदवारों को फंडिंग की तो रिपब्लिकन पार्टी के टैक्स बिल का विरोध करने वालों को गंभीर परिणाम झेलने होंगे।

First published on: Jun 11, 2025 01:09 PM