---विज्ञापन---

दुनिया

एलन मस्क ने ट्रंप पर लगाया बड़ा आरोप, फिर अचानक सोशल मीडिया से हटाया पोस्ट

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद ने नया मोड़ लिया है। मस्क ने ट्रंप के नाम को एपस्टीन की गुप्त फाइलों से जोड़ा, फिर अचानक अपनी पोस्ट हटा दी। इस चौंकाने वाली खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और सबकी निगाहें अब इस पर टिकी हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Jun 7, 2025 18:10
Elon Musk calls Donald Trump tax disgusting curse PIC CREDIT: Yahoo

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप दो बड़ी हस्तियों के बीच चल रहा झगड़ा अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। एलन मस्क ने हाल ही में एक ऐसा दावा किया जिसने सभी को चौंका दिया। उन्होंने कहा कि ट्रंप का नाम जेफ्री एपस्टीन की सीक्रेट फाइलों में है, लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने यह पोस्ट डिलीट भी कर दी। क्या यह झगड़े का अंत है या कोई नई शुरुआत? सोशल मीडिया पर ये बातें आग की तरह फैल गईं। आइए जानते हैं इस पूरे विवाद की कहानी।

एलन मस्क और ट्रंप की लड़ाई की शुरुआत एक बिल से हुई

दुनिया के मशहूर उद्योगपति एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में एक विवाद ने जोर पकड़ा। एलन मस्क ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया था कि ट्रंप का नाम जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी फाइलों में है, जिन्हें अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। इस पोस्ट के बाद राजनीति और सोशल मीडिया में हलचल मच गई। लेकिन अब एलन मस्क ने यह पोस्ट डिलीट कर दी है, जिससे माना जा रहा है कि दोनों के बीच का विवाद शायद खत्म हो रहा है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब ट्रंप ने एक ऐसे बिल का समर्थन किया, जिसे एलन मस्क ने टेस्ला और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के खिलाफ बताया।

---विज्ञापन---

एलन मस्क ने लगाया गंभीर आरोप

एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइलों में है। उन्होंने कहा कि इसलिए ये फाइलें अभी तक सबके सामने नहीं आई हैं। एलन मस्क ने अपने फॉलोअर्स से कहा कि इस पोस्ट को ध्यान से रखें क्योंकि सच जल्द ही सामने आएगा। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात को गलत बताया। उन्होंने कहा कि एलन मस्क इस लिए गुस्सा हैं क्योंकि सरकार ने इलेक्ट्रिक कारों से जुड़ी कुछ योजनाओं में बदलाव किए हैं।

तकरार के बाद बातचीत की उम्मीद जगी

एलन मस्क ने एक और बार कहा कि अगर वह नहीं होते तो डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार जाते और डेमोक्रेटिक पार्टी अमेरिका की संसद के दोनों बड़े हिस्सों पर कब्जा कर लेती। इस बात से विवाद और बढ़ गया। लेकिन जब मस्क ने वह एपस्टीन वाली पोस्ट हटा दी, तो बात थोड़ी शांत हुई। एक बड़े निवेशक बिल एकमैन ने एलन मस्क से कहा कि ट्रंप से झगड़ा छोड़ दो और सुलह कर लो। एलन मस्क ने इसका जवाब दिया “You’re not wrong” इस जवाब और पोस्ट हटाने को लोग एलन मस्क की तरफ से सुलह करने का संकेत मान रहे हैं।

एपस्टीन मामले में ट्रंप का नाम, लेकिन कोई केस नहीं

ट्रंप का नाम पहले भी एपस्टीन से जुड़ी कुछ फाइलों में आया था। लेकिन उनके खिलाफ कभी कोई केस नहीं हुआ। व्हाइट हाउस ने एलन मस्क की बात को गलत और “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया है। ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि “सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा है, पहले से भी बेहतर” एलन मस्क ने यह नहीं बताया कि उन्होंने अपनी पोस्ट क्यों हटाई, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्होंने यह कदम राजनीतिक परेशानी से बचने के लिए उठाया होगा।

First published on: Jun 07, 2025 05:36 PM

संबंधित खबरें