Elon Musk on Google ban Donald Trump: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। चुनावी रैली में गोली लगने के बाद से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि क्या आप जानते हैं कि गूगल ने डोनाल्ड ट्रंप को बैन कर दिया है? ये दावा हम नहीं बल्कि टेस्ला कंपनी के सीईओ और जाने-माने बिजनेसमैन एलन मस्क कर रहे हैं।
एलन मस्क ने किया ट्वीट
एलन मस्क के ट्वीट ने कई लोगों के होश उड़ा दिए हैं। मस्क का आरोप है कि गूगल अमेरिकी चुनाव में दखलअंदाजी करने की कोशिश कर रहा है। गूगल ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार बने डोनाल्ड ट्रंप को सर्च इंजन से ही बैन कर दिया है। यही नहीं एलन मस्क ने इसका सबूत भी पेश किया है।
एलन मस्क का बड़ा सवाल
एलन मस्क ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि मस्क ने सर्च इंजन पर प्रेसिडेंट डोनाल्ड लिखा और चौंकाने वाले परिणाम सामने आए। डोनाल्ड ट्रंप की जगह डोनाल्ड डक का नाम सामने आ रहा है। ये स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एलन मस्क ने लिखा कि शाबाश, गूगल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संर्च इंजन से बैन कर दिया है। क्या ये चुनाव में दखलअंदाजी है?
Wow, Google has a search ban on President Donald Trump!
---विज्ञापन---Election interference? pic.twitter.com/dJzgVAAFZA
— Elon Musk (@elonmusk) July 29, 2024
ट्रंप के बेटे ने उठाई आवाज
एलन मस्क के अलावा डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने भी इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाया है। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि बड़ी टेक कंपनी फिर से चुनाव में दखल देने की कोशिश कर रही है। वो कमला हैरिस की मदद कर रही है। हम सबको अच्छी तरह से पता है कि गूगल चुनाव में जानबूझकर हस्क्षेप कर रहा है। दरअसल ना सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप का नाम बल्कि उन पर चली गोली की घटना को भी सर्च इंजन से गायब कर दिया गया है। इसका स्क्रीनशॉट डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भी साझा किया है।
Big Tech is trying to interfere in the election AGAIN to help Kamala Harris. We all know this is intentional election interference from Google. Truly despicable. https://t.co/gWDbFGaHI7
— Donald Trump Jr. (@DonaldJTrumpJr) July 28, 2024
गूगल ने दी सफाई
गूगल के प्रवक्ता ने मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि हम अपने सिस्टम को अप टू डेट रखने के लिए काम कर रहे हैं। ऑटोकंप्लीट महज एक टूल है, जो सर्च करते समय लोगों का समय बचाता है। हालांकि अगर कोई नाम ऑटोकंप्लीट में सामने नहीं आता फिर भी उसे सर्च किया जा सकता है।
खबर अपडेट की जा रही है…