El Salvador Charging $1000 fee On Travelers From India And Africa: सेंट्रल अमेरिकी देश अल साल्वाडोर एक बार फिर अपने एक चौंकाने वाले फैसले को लेकर सुर्खियों में हैं। इस देश की आबादी हिमाचल से भी कम है। फिर भी यह भारतीयों के साथ सौतेला व्यवहार करने पर अमादा हो गया है। अल साल्वाडोर भारत और अफ्रीका से आने वाले लोगों पर एक हजार डॉलर यानी 83,240 रुपए बतौर टैक्स वसूल रहा है। वैट लगने पर इस टैक्स में 1,130 डॉलर की अतिरिक्त धनराशि जुट जाती है। रिपोर्ट के अनुसार, अल साल्वाडोर ने प्रवासन पर लगाम लगाने के लिए ऐसा कदम उठाया है।
इससे पहले अल साल्वाडोर ने बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रुप में स्वीकार किया था। ऐसा करने वाला वह इकलौता देश बना था। यदि आबादी के लिहाज से देखें तो अल साल्वाडोर की आबादी 63.1 लाख है। वहीं, भारतीय प्रदेश हिमाचल की आबादी 68 लाख से अधिक है।
भारत के पैसों से अपने एयरपोर्ट को बनाएगा बेहतर
अल साल्वाडोर के बंदरगाह प्राधिकरण ने 20 अक्टूबर को अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि भारत या 50 से अधिक अफ्रीकी देशों में से किसी एक के पासपोर्ट पर यात्रा करने वाले लोगों को शुल्क का भुगतान करना होगा। प्राधिकरण ने कहा कि जुटाई गई धनराशि का उपयोग देश के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा।
Had an excellent meeting with @nayibbukele. We discussed El Salvador’s support for the international mission in Haiti, efforts to promote foreign direct investment in El Salvador, bilateral cooperation on rule of law, and mutual efforts to address irregular migration. -BAN pic.twitter.com/cLcCOHYlAT
---विज्ञापन---— Brian A. Nichols (@WHAAsstSecty) October 26, 2023
अब तक 3.2 मिलियन प्रवासी हुए प्रभावित
अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले हैं। उन्होंने इस हफ्ते अनियमित प्रवासन को रोकने के प्रयासों पर चर्चा के लिए अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री ब्रायन निकोल्स से मुलाकात की। अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा गश्ती को वित्तीय वर्ष 2023 में देश भर में रिकॉर्ड 3.2 मिलियन प्रवासियों का सामना करना पड़ा, जो सितंबर में समाप्त हुआ।
बयान के अनुसार, नया शुल्क 23 अक्टूबर से प्रभावी हुआ और देश के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बढ़ते उपयोग के कारण लगाया गया।
एयरलाइन ने यात्रियों को दी जानकारी
एयरलाइंस को अफ्रीका और भारत के 57 देशों की सूची से आने वाले यात्रियों के बारे में साल्वाडोरन अधिकारियों को प्रतिदिन सूचित करना होगा।
कोलंबियाई एयरलाइन एविएंका हब के सबसे बड़े यूजर्स में से एक है। एयरलाइन ने यात्रियों को सूचित करना शुरू कर दिया कि देशों की सूची के यात्रियों को अल साल्वाडोर के लिए उड़ान भरने से पहले अनिवार्य शुल्क का भुगतान करना होगा। बता दें कि अफ़्रीका और अन्य जगहों से कई प्रवासी मध्य अमेरिका के रास्ते अमेरिका पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें: मुसलमान क्राइम में नंबर-1 हैं, AIUDF के प्रमुख अजमल अपने बयान पर कायम, बोले- यही हकीकत